
प्रजेंट सिनेरियो की लाइफस्टाउल में जींस हर कहीं प्रयोग में आता है। चाहे ऑफिस हो या कोई पार्टी या कोई अन्य फंक्शन ऐसी जगहों के लिए जींस हर किसी की पहली चॉअस हन चुका है। इसलिए अगर आप जींस पहने के शौकीन हैं तो आपको जींस खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है। आगे की स्लाइड में जानिए जींस की खरीद से जुड़ी विभिन्न बातें। 
जींस खरीदने से पहले लेबल जरूर जांचना चेक करें और पता लगाएं कि जींस में डेनिम यानी कॉटन की मात्रा कितनी है। कई बार जींस में खिंचाव बढ़ाने के लिए उसमें डेनिम के साथ लाइक्रा भी मिला दिया जाता है। यदि आपकी जींस में डेनिम का प्रतिशत 90 से 100 न हो, तो वो आरामदायक नहीं होगी और उसकी फिटिंग भी अच्छी नहीं होगी। ऐसे में आपके लिए ऐसे जींस पहनना आपकी बॉडी के लिए नुकसानदायक हो सकता है। 
शॉप जींस की शरीद से पहले अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर हमेशा एक जैसी जींस खरीदने की बजाए कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करें। क्योंकि जींस में भी कई तरह की ट्रेंडिग फैशनेबल एक्सेसरिज आती है। कई लोग सिर्फ एक जैसे ही ब्लू जींस पहनते रहते हैं। 
जींस को पसंद करने वाले अच्छा होगा कि वे जींस लिनेन मिक्स खरीदें जो कि वेहद आरामदायक और परफेक्ट फिट देते हैं। वैसे यूएसए या जापान में निर्मित जींस आमतौर पर सुरक्षित माने जाते हैं। कई बार समय के हिसाब से जींस स्टाइल्स ट्रेंड बन जाते हैं। जैसे आपकी बैक पॉकेट डिजाइन वाली न हो, ड्रमाटिक वॉश पैटर्न न हो, साथ ही ऑवर डिजाइन न हो। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऐसे स्टाइल को आप अवॉइड करें तो बेहतर है क्योंकि ऐसे जींस आप ज्यादा दिन नहीं पहन सकते। जींस की डिजाइन सिंपल और क्लासिक लुक वाले जींस ही खरीदें। 
जींस चुनने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आप किस उद्देश के लिए जींस खरीद रहे हैं। ऑफिस में कैजुअल थीम के लिए या फिर दोस्तों के साथ डे आउट के लिए। अगर आप ऑफिस के लिए चुन रहे हैं तो आपकी जींस सिंपल और क्लासी होनी चाहिए और अगर दोस्तों के साथ डे आउट पर जा रहे हों तो आप नेरो फिट जींस भी ट्राई कर सकते हैं। 
जींस खरीदते समय अपनी टागों की मोटापन और पतनापन भी गैर करें। क्योंकि स्किनी जींस पतली टांगों वालों पर ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है। भारत में इस तरह की जींस लड़कियों में ही ट्रेंडिंग हैं। 
दुनिया की पहली जींस के निर्माता और दुनिया भर में मशहूर जींस कंपनी लिवाइस के सीईओ चिप बर्ग का कहना है कि जींस में अगर दाग-धब्बे लग जाएं तो साबुन या सर्फ से नहीं बल्कि टूथब्रश से धुलें। उनका कहना है कि जींस को एक माह से पहले नहीं धुलना चाहिए। जींस जितनी धुलेगी नहीं उतनी ही अच्छी लगेगी।