-
Hema Malini Dharmendra : हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। धर्मेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) को तलाक (Divorce) दिये बिना हेमा से शादी रचा ली थी। सनी देओल और बॉबी देओल प्रकाश कौर के बेटे हैं तो वहीं आहना और ईशा देओल हेमा मालिनी की। धर्मेंद्र के दोनों परिवारों के बीच हमेशा से एक दूरी रही है। हालांकि हेमा मालिनी का अपने ससुराल में कुछ लोगों संग काफी अच्छा रिश्ता रहा:
-
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने साल 1980 में शादी रचाई थी। इस शादी को करीब 41 साल बीत चुके हैं। इन सालों में हेमा मालिनी कभी अपने ससुराल नहीं गईं। हालांकि उनका ससुराल उनके बंगले से महज चंद दूरी पर है।
-
हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में बताया है कि शादी के वक्त धर्मेंद्र के साथ ये तय हुआ था कि वह उनके पहले परिवार के मामले में दखल नहीं देंगी। उसी करार के तहत धर्मेंद्र के दोनों परिवार एक दूसरे के निजी मामलों से हमेशा दूर ही रहे।
-
इस दूरी के बाद भी हेमा मालिनी के अपने ससुराल में तीन लोगों संग काफी अच्छे संबंध रहे। इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम आता है उनकी सास सतवंत कौर का।
-
हेमा मालिनी के अपनी सास से काफी अच्छे संबंध थे। दोनों एक दूसरे को बहुत मानते थे। जब हेमा प्रेग्नेंट हुईं थीं तो सतवंत कौर उन्हें आशीर्वाद देने पहुंची थीं।
-
हेमा की सास को ये पता था कि उन्हें हेमा से मिलने की इजाजत नहीं है, बावजूद इसके वो परिवार से छिपकर अपनी बहू से मिलती रहती थीं।
-
धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत देओल संग भी हेमा मालिनी के अच्छे संबंध रहे थे। अजीत देओल भी बॉलीवुड में सक्रिय थे और हेमा मालिनी के साथ कई फिल्मों में काम भी किया। वह अकसर हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के साथ समय बिताती।
-
2015 में जब अजीत देओल का निधन हुआ तभी पहली बार ईशा देओल अपनी मां के ससुराल गई थीं। वहीं पर उनकी मुलाकात अपने पिता धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से भी हुई थी।
-
अजीत देओल के बेटे और धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल से भी हेमा मालिनी के बहुत अच्छे संबंध हैं। हेमा की दोनों बेटियां भी अभय देओल के काफी करीब हैं।
-
ईशा देओल की शादी में भाई की रस्में अभय देओल ने ही निभाई थीं।
-
Photos: Social Media
