-
Hema Malini Esha Deol: हेमा मालिनी एक सफल अभिनेत्री और चर्चित राजनेता होने के साथ ही एक बेहतरीन भरतनाट्यम डांसर भी हैं। बेहद कम उम्र से ही वह शास्त्रीय नृत्य कर रही हैें। धर्मेंद्र (Dharmendra) से शादी के बाद हेमा मालिनी ने अपनी दोनों बेटियों को भी भरतनाट्यम की ट्रेनिंग दिलवाई। कई बार तीनों ने एक साथ स्टेज परफॉर्मेंस दिये हैं। ईशा देओल (Esha Deol) ने हेमा मालिनी की बायोग्राफी में बताया है कि मां के साथ स्टेज शो करने से पहले कैसा रहता है माहौल:
-
हेमा मालिनी कोई भी स्टेज परफॉर्मेंस को हां बोलने से पहले ये जरूर देखती हैं कि क्या कार्यक्रम की तारीख ईशा और आहना के अनुकूल है कि नहीं। सुनिश्चित होने के बाद ही वह हां बोलती हैं।
-
बकौल ईशा परफॉर्मेंस से हफ्तों पहले घर पर ही हेमा दोनों बेटियों के साथ रिहर्सल शुरू कर देती हैं। जब कार्यक्रम को एक हफ्ता रह जाता है तो दिन में दो बार प्रैक्टिस की जाती है। अभ्यास के लिए सुबह सूर्योदय के साथ ही दोनों बेटियों को हेमा उठा देती हैं। (यह भी पढ़ें: जब शादी के अगले दिन धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल का आया फोन, फूट-फूट कर रो पड़ी थीं हेमा मालिनी )
-
रोज शाम को पुराने डांस की वीडियो देखी जाती है। तीनों बैठकर बारीकियों को ध्यान से समझते हैं ताकि पुरनी गलतियों से बचा जा सके। ईशा कहती हैं कि ये थोड़ा बोरिंग काकाम है लेकिन मां के कारण करना पड़ता है। (यह भी पढ़ें: 13 साल छोटी हैं धर्मेंद्र से हेमा मालिनी, इन 8 एक्टर्स में से कुछ तो पत्नी से 29 साल तक हैं बड़े )
-
प्रोग्राम वाले दिन तीनों घर पर ही मेकअप करना पसंद करती हैं। करीब ढाई घंटें में तीनों घर से ही तैयार होकर एक ही कार में कार्यक्रम स्थल के लिए जाती हैं। कार में यात्रा के दौरान तीनों खूब गप्प करती हैं और गाने भी सुनती हैं। हेमा वहां भी ये सुनिश्चित जरूर करती हैं कि बेटियों को अपनी सारी मुद्राएं याद हैं कि नहीं। (यह भी पढ़ें: मेरे और पत्नी के बीच में ही सोता है मेरा 14 साल का बेटा, क्या करूं?, जब हेमा मालिनी के सामने ईशा देओल से पूछ बैठा शख्स )
-
कार्यक्रम स्थल पर वह तीनों एक ही कमरे में रहती हैं। बराबर का एक कमरा सामान रखने और कपड़े बदलने के लिए रिजर्व रखती हैं। (यह भी पढ़ें: दो-दो शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी ने लगा दी थी क्लास )
-
ग्लूकोज के पैकटों से भरा हुए एक बर्फ का डिब्बा हेमा मालिनी के कमरे में जरूर रहता है। हेमा सुनिश्चित करती हैं कि वो और उनकी बेटियां खूब सारा इलेक्ट्रॉल पियें। डांस से पहले बारी खाना पसंद नहीं करतीं और यही आदत उन्होंने अपनी बेटियों को भी डलवाई है। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के 9वें महीने तक स्मृति ईरानी करती रहीं एक्टिंग, इन 7 एक्ट्रेसेज ने भी नहीं छोड़ा था काम )
-
स्टेज पर आने के बाद तीनों भूल जाती हैं को वो तीनों एक ही परिवार की हैं। वहां बिल्कुल पेशेवर की तरह बर्ताव करना होता है। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, भगवान से रोज मांगती थीं दुआ )
-
ये सारी बातें ‘हेमा मालिनी: एक अनकही कहानी’ नाम की किताब में ईशा देओल ने बताई हैं। (यह भी पढ़ें: जब हेमा मालिनी की सौतन से हुआ ईशा देओल का सामना, पैर छूने के बाद भी सनी देओल की मां ने नहीं की थी बात )
-
Photos: Social Media
