-
कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने से उम्र में काफी बड़े या छोटे पार्टनर से शादी रचाई है। इनमें डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia)) औऱ राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से लेकर धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) तक के नाम शामिल हैं। आइए नजर डालें ऐसे ही सितारों पर एक नजर और जानें किस कपल में है कितना एज गैप:
कबीर बेदी की पत्नी परवीन दुसांझ उनसे 29 साल छोटी हैं। परवीन कबीर बेदी की चौथी पत्नी हैं। बता दें कि कबीर बेदी की बेटी पूजा औपनी सौतेली मां परवीन से बड़ी हैं। (यह भी पढ़ें: 57 के सनी देओल और 19 की उर्वशी, 38 साल छोटी एक्ट्रेस संग बोल्ड सीन देने में छूट गए थे पसीने ) -
मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कुंवर उनसे 26 साल छोटी हैं। अंकिता मिलिंद की दूसरी पत्नी हैं।
-
डिंपल कपाड़िया ने अपने से दोगुने उम्र के राजेश खन्ना से ब्याह रचाया था। दोनों में 16 साल का गैप था। (यह भी पढ़ें: 21 साल छोटी डिंपल कपाड़िया संग धर्मेंद्र के किस ने मचाया था हंगामा, सनी देओल ने भी एक्ट्रेस संग दिये बोल्ड सीन )
-
संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता उनसे 20 साल छोटी हैं।
-
धर्मेंद्र अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से 13 साल बड़े हैं। (यह भी पढ़ें: 26 साल छोटी एक्ट्रेस से जुड़ा धर्मेंद्र का नाम तो भड़क गई थीं हेमा मालिनी, 30 साल बाद दोनों फिर दिखे साथ )
-
मीरा राजपूत शाहिद कपूर से 13 साल छोटी हैं।
-
करीना कपूर पति सैफ अली खान से करीब 11 साल छोटी हैं। (यह भी पढ़ें: इन मुस्लिम एक्ट्रेसेज ने चुना था हिंदू पति, असफल रही शादीशुदा जिंदगी, हो गया तलाक )