-

Dharmendra Ajit Deol Hema Malini: धर्मेंद्र अपने परिवार के पहले ऐसे सदस्य थे जो फिल्मों में काम करने मुंबई निकले थे। धर्मेंद्र अपने हुनर और मेहनत से बॉलीवुड के सुपरस्टार बने। धर्मेंद्र के बाद उनके परिवार के कई सदस्य एक्टर बने। इनमें सनी देओल (Sunny Deol), हेमा मालिनी (Hema Malini), बॉबी देओल (Bobby deol), ईशा देओल (Esha Deol), अभय देओल (Abhay deol) और अजीत देओल (Ajit Deol) शामिल हैं। अजीत देओल धर्मेंद्र के छोटे भाई और अभय के पिता थे। अजीत देओल ने अपनी भाभी हेमा मालिनी के साथ भी कुछ फिल्मों में काम किया है। आइए डालें उन्हीं पर एक नजर:
-
अजीत देओल 70 के दशक के आसपास बॉलीवुड में सक्रिय रहे। उन्होंने अपने करियर में करीब 20 फिल्मों में काम किया। (यह भी पढ़ें – अजीत देओल की डेब्यू फिल्म ही हो गई थी बंद, उसी के बाद बेटे का नाम रख दिया था अभय)
-
अजीत देओल ना सिर्फ एक्टर थे बल्कि, राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी थे। उन्होंने हिंदी और पंजाबी दोनों ही भाषा की फिल्मों में अपना हुनर दिखाया। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, भगवान से रोज मांगती थीं दुआ )
-
धर्मेंद्र के भाई अजीत देओल अपनी दूसरी भाभी हेमा मालिनी के काफी करीब थे। हेमा मालिनी की बेटी ईशा भी अजीत देओल को बहुत प्यार करती थीं। (यह भी पढ़ें: दो-दो शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी ने लगा दी थी क्लास )
-
अजीत ने भाभी हेमा के साथ तीन फिल्मों में काम किया। दोनों सबसे 1975 में आई फिल्म प्रतिज्ञा में साथ आए। अजीत देओल इस फिल्म के लेखक और निर्माता थे। (यह भी पढ़ें: मेरे और पत्नी के बीच में ही सोता है मेरा 14 साल का बेटा, क्या करूं?, जब हेमा मालिनी के सामने ईशा देओल से पूछ बैठा शख्स )
-
इसके बाद अजीत देओल ने 1978 में हेमा मालिनी को लेकर एक फिल्म बनाई। फिल्म का नाम दिल्लगी था। फिल्म में धर्मेंद्र भी थे। ये फिल्म हिट रही थी। (यह भी पढ़ें: 13 साल छोटी हैं धर्मेंद्र से हेमा मालिनी, इन 8 एक्टर्स में से कुछ तो पत्नी से 29 साल तक हैं बड़े )
-
हेमा मालिनी संग अजीत देओल ने आखिरी बार साल 1982 में काम किया था। उन्होंने भाभी को लेकर मेहरबानी नाम की फिल्म डायरेक्ट की थी। इसमें भी धर्मेंद्र एक्टर थे। (यह भी पढ़ें: जब शादी के अगले दिन धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल का आया फोन, फूट-फूट कर रो पड़ी थीं हेमा मालिनी )
-
Photos: Social Media