
Sunny Deol Mother Prakash Kaur: सनी देओल के पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने दो शादियां की हैं। पहली शादी प्रकाश कौर के बाद 1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी (Hema Malini) से ब्याह रचा लिया था। दूसरी शादी के बाद प्रकाश कौर ने स्टारडस्ट को दिये एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात बयां की थी। इस इंटरव्यू में सनी की सौतेली मां (Sunny Deol Step Mother) हेमा मालिनी के लिए प्रकाश कौर ने सहानुभूति और टीस दोनों जाहिर की थी। -
सनी देओल की मां प्रकाश कौर ने कहा था, 'धर्मेंद्र भले ही एक अच्छे पति न हों, लेकिन एक जिम्मेदार पिता जरूर हैं। उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं। वे भी उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करते।'

हेमा मालिनी के लिए प्रकाश कौर ने कहा था कि, 'मैं जानती हूं कि हेमा को भी दुनियादारी का सामना करना पड़ रहा होगा। एक औरत होने के नाते मैं उनकी फीलिंग समझ सकती हूं। लेकिन यदि मैं हेमा की जगह होती तो वह कभी नहीं करती, जो उन्होंने किया।' 
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने साथ ही ये भी का था कि,'मैं कहती हूं हेमा मालिनी की वजह से ही मेरे लिए धर्मेंद्र एक अच्छे पति नहीं बन सके। हालांकि वो एक अच्छे पिता जरूर हैं। वो बच्चों को बहुत प्यार करते हैं और बच्चे उनसे भी बहुत प्यार करते हैं।' 
इस इंटरव्यू में प्रकाश ने कौर ने कहा था, 'मैं नहीं जानती कि मेरे और धर्मेंद्र के रिश्तों के बारे में लोग क्या कहते हैं। मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि वह हम सभी का बहुत ख्याल रखते हैं। रोज शाम को घर आते हैं और बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं।' 
इस इंटरव्यू के बाद प्रकाश कौर ने कभी कोई इंटरव्यू नहीं दिया। फिलहाल प्रकाश कौर अपने दोनों बेटों सनी औऱ बॉबी देओल के साथ मुंबई में रहती हैं। -
धर्मेंद्र का अब ज्यादातर वक्त उनके लोनावाला फार्महाउस पर ही बीतता है। कभी कभार सनी और बॉबी पिता से मिलने फार्महाउस जाया करते हैं।
-
हेमा मालिनी से धर्मेंद्र को दो बेटियां हैं।
-
पहली पत्नी से धर्मेंद्र को दो बेटे और दो बेटियां हुई थीं। (All Photos: Social Media)