-
Sunny Deol Hema Malini Rift: धर्मेंद्र (Dharmendra) और-हेमा मालिनी ने 40 साल पहले 1979 में शादी की थी। हेमा से पहले धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर (Dharmendra First Wife) से शादी की थी और उनके 4 बच्चे भी थे। हेमा-धर्मेंद्र की दो बेटियां आहना और ईशा देओल हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि सनी देओल के उनकी सौतेली मां हेमा मालिनी (Sunny Deol Step Mother) से बहुत खराब रिश्ते हैं। हालांकि खुद हेमा मालिनी बता चुकी हैं कि सनी देओल के साथ उनके कैसे रिश्ते हैं।
-
हेमा मालिनी ने एक इवेंट के दौरान बताया था कि हर कोई उनके और धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के रिश्ते के बारे में जानना चाहता है। ऐक्ट्रेस ने कहा था कि उन दोनों के बीच 'सुंदर' रिश्ता है।
-
हेमा मालिनी ने बताया था कि राजस्थान के दौसा में ऐक्सिडेंट के बाद, सनी देओल पहले व्यक्ति थे, जो उनके घर मिलने आए थे। बकौल हेमा मालिनी,सनी देओल ने न सिर्फ उनका हाल जाना बल्कि डॉक्टर से भी अपडेट लिए।
-
सनी देओल के इस केयरिंग नेचर ने हेमा मालिनी को भी थोड़ा चौंका दिया था। हेमा ने कहा था कि 'यह दिखाता है कि हम दोनों के बीच कैसा रिश्ता है'।
-
अपनी ऑटोबायोग्राफी में हेमा मालिनी ने एक और इंसीडेंट का जिक्र किया जब डिंपल कपाड़िया के कारण उनकी सनी देओल से पहली बार बात हुई थी।
-
हेमा ने उस किताब में बताया है कि पूरा मामला फिल्म दिल आशना है कि शूटिंग के वक्त था। बकौल हेमा- 'डिंपल कपाड़िया को उस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ पैराग्लाइडिंग का सीन शूट करना था। लेकिन शूटिंग से कुछ ही दिन पहले प्लेन के पायलट का एक्सीडेंट हो गया। जिसकी वजह से डिंपल काफी डरी हुईं थीं। डिंपल ने इस बारे में जब सनी से बात की तो डिंपल को इतना परेशान देखकर सनी फिल्म के सेट पर आ गए। सेट पर आकर सनी मुझसे मिले । वो पहली बार था जब मैंने और सनी ने बात की थी, तब सनी से बात करके मैंने उन्हें यकीन दिलाया कि डिंपल को कुछ नहीं होगा।'
-
बता दें कि सनी देओल का नाम डिंपल कपाड़िया के साथ जोड़ा जाता है। कहा जाता है कि दोनों लंबे समय तक अफेयर में रहे थे।
-
फिलहाल सनी देओल शादीशुदा हैं औऱ दो बच्चों के पिता बन चुके हैं। (All Photos: Social Media)
