
Sunny Deol Hema Mailini: सनी देओल बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर्स में शुमार हैं। उन्होंने दर्जनों बलॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। अब वह राजनेता भी बन चुके हैं। लोकसभा सांसद सनी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी (Sunny Deol Step Mother) भी बीजेपी (BJP) सांसद हैं। सनी अपनी सौतेली मां से कम दौलतमंद हैं। आइए जानें सनी देओल फिल्मों के अलावा कहां से करते हैं कमाई: -
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में हेमा मालिनी ने अपनी कुल संपत्ति करीब 250 करोड़ बताई थी तो वहीं सनी देओल ने अपने पास 87 करोड़ की प्रॉपर्टी बताई थी।
तमाम मीडिया रिपोरट्स के मुताबिक सनी देओल प्रति फिल्म 7 से 8 करोड़ रूपए बतौर फीस लेते हैं। फिल्मों के अलावा सनी देओल की कमाई का जरिया है उनका प्रोडक्शन हाउस- विजेता फिल्म्स। विजेता फिल्म्स ने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। सनी देओल ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। बताया जाता है कि एक ऐड के वह करीब 1 करोड़ चार्ज करते हैं। सनी देओल लक्स कोजी, फॉर्मट्रैक ट्रैक्टर, बीकेटी टायर जैसी कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुके हैं। सनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत कई कंपनियों में भी निवेश किया है। अपने वित्तिय निवेश से भी सनी देओल ठीक-ठाक पैसे बना लेते हैं। -
सनी देओल के पास मुंबई में आलीशान घर है साथ ही पंजाब में उनका पैतृक आवास भी है।
-
सनी देओल ने लंदन में भी रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदी है।
-
All Photos: Social media