-

Sunny Deol Hema Malini: सनी देओल बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे हैं। बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) सनी देओल की सौतेली मां (Sunny Deol Stepmother) हैं। सनी ने यूं तो अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब कोई उन्हें काम नहीं देता था। ये बात बताते हुए एक इंटरव्यू में रो पड़े थे सनी देओल:
पूरा मामला साल 2017 का है। सनी देओल की फिल्म पोस्टर ब्वॉयज रिलीज होने वाली थी। फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में भर आई थीं सनी देओल की आंखें। दरअसल इस इवेंट में सनी से पूछा गया कि इतने बेहतरीन अभिनेता होने के बाद भी पिछले कई सालों से फिल्मों में न के बराबर दिखाई दे रहे हैं आप, इसकी वजह क्या है? इस सवाल को सुनते ही सनी का गला भर आया। वह कुछ पलों के लिए शांत हो गए। उनका चेहरा लाल हो गया, फिर वह खुद को संभालते हुए बोले कि अब लोग मुझे काम नहीं दे रहे हैं। सनी देओल ने आगे कहा था कि, 'देखिए सच बात तो यह है कि मैं फिल्मों से दूर नहीं हुआ हूं न ही मैं फिल्मों के चुनाव में चूजी हुआ हूं, बात ऐसी है कि अब फिल्म वाले ज्यादा चूजी हो गए थे। मैं तो हमेशा फिल्मों में काम करना चाहता था, लेकिन अब कोई मेरे पास काम ले कर नहीं आ रहा।' अपने आंसुओं को छिपाते और खुद को मजबूत बनाते हुए सनी ने आगे कहा कि, 'ऐसे समय में… मेरा साथ घर वालों ने दिया और आज मैं अपने आपको फिर से पॉलिश कर लोगों के सामने आया हूं। मैंने अपने आप पर खूब मेहनत की है। बता दें कि सनी देओल एक अच्छे कलाकार होने के साथ ही बेहतरीन इंसान भी हैं। सौतेली मां हेमा मालिनी से लाख मनमुटाव के बाद भी जब उनका एक्सीडेंट हुआ था तो उन्हें देखने अस्पताल पहुंचने वालों में सनी देओल ही पहले शख्स थे। हेमा मालिनी ने खुद बताया भी है कि सनी देओल के साथ उनका रिश्ता काफी अच्छा है। -
All Photos: Social media