-

Sunny Deol Chunkey Pandey: बॉलीवुड सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल ने 1983 में फिल्मों में एंट्री मारी थी। पहली फिल्म के सुपरहिट होने के बाद सनी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सफल फिल्में दीं। सनी ने यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में कई दोस्त बनाए लेकिन एक बार उनके ही दोस्त चंकी पांडे उनसे बुरी तरह से खफा हो गए थे।
दरअसल पूरा मामला साल 1992 का है। सनी देओल और चंकी पांडे साथ में विश्वातमा फिल्म कर रहे थे। -
फिल्म की शूटिंग नौरोबी में भी हुई थी। नैरोबी का शेड्यूल खत्म करने के बाद सनी औऱ चंकी पांडे फ्लाइट से भारत लौट रहे थे।
-
चंकी पांडे सिगरेट पीने के आदि थे तो उन्होंने नैरोबी से कई पैकेट विदेशी सिगरेट खरीद रखे थे। उन्होंने देखा कि सनी देओल फ्लाइट के सारे पैसेंजर्स को सिगरेट बांट रहे हैं।
चंकी पांडे को लगा कि सनी ने भी सिगरेट खरीदी होगी। सनी ने पैसेंजर्स के सिवा चंकी पांडे को भी सिगरेट दी थी। चंकी बहुत खुश हुए। -
हालांकि जब फ्लाइट मुंबई पहुंचने वाली थी और सब लोग उतरने की तैयारी में थे तो चंकी को एहसास हुआ कि सनी देओल तो उनके बैग से सिगरेट निकालकर सबको बांट रहे थे।
-
सनी देओल की इस हरकत पर चंकी काफी खफा हुए। चंकी फ्लाइट में ही सनी देओल से लड़ने पहुंच गए। चंकी पांडे इतने गुस्से में थे कि वह सनी पर चिल्ला बैठे।
-
सनी देओल ने चंकी पांडे का गुस्सा देखा तो उन्हें समझाते हुए बोले- तुम्हे दयालू होना चाहिए। तुम्हे हमेशा शेयर करना चाहिए।
सनी के समझाने के बाद चंकी का गुस्सा तो शांत हुआ लेकिन जैसे ही फ्लाइट रुकी वह पैसेंजर्स से अपनी सिगरेट वापस पाने के लिए एयरक्राफ्ट के बाहर खड़े हो गए। -
All Photos: Social Media