-

Sunny Deol Madhuri Dixit: सनी देओल और माधुरी दीक्षित दोनों बॉलीवुड के बड़े नाम रहे हैं। दोनों ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। दोनों ने बतौर कपल सिर्फ एक फिल्म में काम किया। फिल्म के सुपरहिट होने के बाद भी दोनों दोबारा कभी साथ नजर नहीं आए। हालांकि सनी देओल चाहते हैं कि माधुरी दोबारा से फिल्मों में वापसी करें।
सनी दओल और हेमा मालिनी राजीव राय की फिल्म त्रिदेव में साथ दिखे। फिल्म में दोनों को खूब पसंद भी किया गया। भले सनी देओल ने माधुरी के साथ ज्यादा काम नहीं किया लेकिन वह उनके बड़े फैन हैं। सनी देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में माधुरी के लिए अपने दिल की इच्छा बयां की थी। -
सनी देओल ने कहा था- माधुरी दीक्षित की चार सौ चालीस वोल्ट की मुस्कुराहट मुझे उन दिनों की याद दिलाती है जब हमने साथ फिल्म की थी। मेरा माधुरी के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा था। वह बहुत ही प्रोफेशनल हैं और मेहनती भी हैं।
-
सनी देओल ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए आगे कहा था कि माधुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। आज भी मैं उनकी बहुत रेस्पेक्ट करता हूं। मैं दिल से चाहता हूं कि वो एक बार फिर फिल्मों में एक्टिव हों। आज भी अगर माधुरी फिल्मों में एक्टिव हुईं तो सबको पीछे छोड़ देंगी। उनके अभिनय और डांस में आज भी उतना ही दमखम है, जितना उस वक्त था जब वह नंबर वन की पोजीशन पर थीं।
-
माधुरी के लिए सनी देओल का यह भी कहना है कि वह स्वभाव से डाउन टू अर्थ हैं। माधुरी का स्वभाव इतना अच्छा है कि उनके साथ वक्त का पता ही नहीं चलता। मैंने उनके साथ जितना भी समय गुजारा है, इस दौरान उनका व्यवहार बहुत ही शालीन पाया। वो शांत स्वभाव के होने के साथ मजाकिया भी बहुत हैं। मैंने कभी उनको किसी पर गुस्सा होते नहीं देखा।
-
All Photos: Social Media