-
Sunny Deol Madhuri Dixit: सनी देओल को उनके पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने बेताब फिल्म से लॉन्च किया था। फिल्म इंडस्ट्री में सनी देओल की सौतेली मां (Sunny Deol Stepmother) हेमा मालिनी (Hema Malini) भी सुपरस्टार एक्ट्रेस थीं। 1984 में आई फिल्म बेताब सुपरहिट रही थी और सनी देओल छा गए। उसी दौरान माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। माधुरी भी काफी हिट हुईं। लेकिन माधुरी और सनी देओल ने साथ में सिर्फ एक ही फिल्म की। आइए जानें दोनों में कैसे हैं संबंध:
-
माधुरी दीक्षित औऱ सनी देओल का करियर लगभग साथ में ही चलती रहा। दोनों लगभग 30 सालों तक इंडस्ट्री पर छाए रहे। दोनों ने अपने फिल्मी करियर में सिर्फ त्रिदेव फिल्म में काम किया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-hema-malini-amitabh-bachchan-relationship-know-what-type-of-bonding-sunny-deol-share-with-aishwaryas-father-in-law/1702679/">जब भी मिलते पैर जरूर छूते सनी देओल, जानिए अमिताभ बच्चन संग कैसें हैं धर्मेंद्र के बेटे के संबंध</a> )
-
त्रिदेव में सनी देओल औऱ माधुरी दीक्षित की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि दोबारा ये जोड़ी साथ में पर्दे पर कभी नहीं दिखी।
-
कहा ये गया कि माधुरी ने अनिल कपूर के कारण सनी देओल के साथ फिल्में नहीं कीं। दरअसल उन दिनों अनिल कपूर और सनी देओल में बिल्कुल भी नहीं बनती थी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mithun-chakraborty-madhuri-dixit-rift-when-dharmendra-actress-cheated-bjp-leader-for-anil-kapoor/1677874/">माधुरी दीक्षित की उस हरकत से सालों तक खफा रहे मिथुन, अनिल कपूर के लिए दिया था धोखा</a> )
-
हालांकि एक इंटरव्यू में माधुरी ने बताया था कि सनी देओल ज्यादातर एक्शन फिल्में कर रहे थे औऱ मैं रोमांटिक, फैमिली ड्रामा और कॉमेडी फिल्मों की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही थी।
-
बकौल माधुरी दोनों के पसंद की फिल्में अलग होने के कारण कभी मौका ही नहीं लगा कि साथ में काम कर सकें।
-
बता दें कि सनी देओल में खराब संबंधों जैसी कोई बात नहीं है। फिल्मों के बाहर दोनों कई मौकों पर एक साथ दिख चुके हैं।
-
दोनों ने भले फिल्में एक साथ ज्यादा ना की हों लेकिन दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री नजर आती है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-stepson-sunny-deol-this-is-what-dharmednra-son-think-about-akshay-kumar-actress-madhuri-dixit/1608148/">माधुरी दीक्षित की इन बातों के कायल हैं सनी देओल, एक्ट्रेस के लिए यूं बयां की दिल की बात</a> )
-
Photos: Social Media