
Sunny Deol Son Karan Deol: सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र (?Dharmendra) की ही तरह बॉलीवुड के माचोमैन कहे जाते हैं। निजी जिंदगी में सनी देओल की ही नहीं उनके बेटे करण देओल को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। जहां सनी देओल अपने पिता की हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ दूसरी शादी को लेकर सालों परेशान रहे वहीं उनके बेटे करण देओल को सिर्फ इसलिए दिक्कतें झेलनी पड़ी कि वह सनी देओल के बेटे हैं। 
करण देओल ने इस बारे में खुद मीडिया में बताया था। अपनी डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास रिलीज होने से पहले उन्होंने बताया था कि लोग उन्हें सनी देओल का बेटा होने के कारण मानसिक औऱ शारीरिक रूप से परेशान किया करते थे। 
करण देओल ने बताया था कि, ‘स्कूल की मेरी पहली याद तब की है, जब मैं फर्स्ट ग्रेड में था। स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन चल रहा था और मैंने रेस में हिस्सा लिया था। मैं वहां खड़ा था कि तभी कुछ बड़े लड़के वहां आ ग। मुझे घेर लिया। उनमें से एक ने मुझे उठाया और हर किसी के सामने मुझे पटक दिया। फिर मुझसे पूछा – क्या तुम्हें यकीन है कि तुम सनी देओल के बेटे हो? तुम तो पलटकर लड़ भी नहीं सकते’। 
सनी देओल के बेटे ने आगे कहा था कि,'मैं बहुत शर्मिंदा हुआ। वहां से मेरी राह और भी मुश्किल हो गई। ज़्यादातर बच्चे या तो मुझे जज करते या फिर मेरा मज़ाक बनाते। और यहां तक की टीचर्स भी ऐसे ही थे। एक बार जब मैंने असाइनमेंट में ठीक से काम नहीं किया, तब भरी क्लास से बीच में एक टीचर मेरे पास आए और कहा, ‘तुम केवल अपने पिता के चेक लिखने के लायक हो, और कुछ भी करने के लायक नहीं हो।’ 
करण देओल ने कहा कि इन सबके बीच केवल मेरी मां मेरा सपोर्ट रहीं। वो मुझसे कहती रहीं, ‘वो लोग ऐसी बातें इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वो लोग असल में ऐसे ही हैं। ये तुम्हारे बारे में कुछ नहीं कहता।’ और मां की यही बात मुझे हौसला देती रही। मुश्किल था, लेकिन मुझे मेरे लिए खड़ा होना था। मुझे हार मानने की जगह जवाब देना था। मुझे ये समझना था कि मेरे अलावा कोई और ये फैसला नहीं कर सकता कि मेरी कीमत क्या है। -
बकौल करण देओल- इतने साल तक लोग मुझे तंग करते रहे, मेरी केवल एक ही पहचान थी कि मैं सनी देओल का बेटा हूं। मैंने महसूस किया कि कई बार खुद की लाइफ बेहतर बनाने के लिए आपको लोगों की नहीं, हालातों की नहीं, बल्कि खुद पर विश्वास की ज़रूरत होती है। खुद को खुद की नज़र से देखने की ज़रूरत होती है, न कि दूसरों की नज़रों से। (All Photos: Social media)