-
Bobby Deol Property Networth Wife Income: बॉबी देओल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। लाखों की संख्या में उनके फैंस हैं। धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे बॉबी फिल्मों में अपने अभिनय से कई बार चर्चा में रहे। निजी जिंदगी को लेकर भी सनी देओल (Sunny Deol) के भाई कई बार मीडिया में छाए रहे। हेमा मालिनी (Hema Malini) के सौतेले बेटे पर इस तरह के आरोप भी लगे कि साजिश करके उन्होंने ससुराल से काफी संपत्ति हासिल कर ली है।
-
बॉबी देओल ने साल 1995 में तान्या आहूजा से शादी की थी। तान्या मशहूर बिजनेसमैन देवेंद्र आहूजा की बेटी हैं। ( यह भी पढ़ें: अपनी ही बेटी की शादी में आने के लिए बॉबी देओल के ससुर कर दिया था मना )
-
साल 2010 के बाद संपत्ति को लेकर बॉबी और तान्या का उनके ससुराल वालों से काफी विवाद रहा। दरअसल हुआ ये था कि तान्या के पिता ने बेटे विक्रम के हिस्से की प्रॉपर्टी भी तान्या और बॉबी के नाम कर दी थी।
-
विक्रम ने अपनी ही बहन तान्या पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था। विक्रम ने कहा था कि बॉबी और तान्या ने सोची समझी रणनीति से उन्हें उनके पिता से दूर किया और संपत्ति हड़प ली।
-
इन मुद्दों पर बॉबी देओल ने हफिंगम पोस्ट के साथ इंटरव्यू में खुलकर बात की थी। अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर उनका दर्द भी छलका था। ( यह भी पढ़ें: बॉबी का बोल्ड सीन देख शॉक्ड थे धर्मेंद्र, तकिये संग प्रैक्टिस करती थीं 25 साल छोटी एक्ट्रेस ) -
बॉबी ने कहा था कि उनके साले ने उनपर जो आरोप लगाए हैं वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा था कि लोगों को लगता है कि बॉबी को अपने ससुराल से खूब संपत्ति मिली है। लेकिन ऐसा नहीं है। -
बकौल बॉबी उनकी पत्नी के पिता ने उन लोगों के नाम जो कुछ बी प्रॉपर्टी की थी उस पर कोर्ट में केस चल रहा है। केस के चक्कर में इतने पैसे खर्च हो गए हैं कि बता नहीं सकते। मेरी वाइफ अपने भाई के साथ कानूनी लड़ाई में इंवोल्व है और इसने हमें बहा दिया है। ( यह भी पढ़ें: 20 साल छोटी महिला से था अफेयर, बॉबी देओल ने दी थी ससुर की चिता को आग )
-
Photos: Social Media