-

Bobby Deol Wife Tanya Deol: हेमा मालिनी (Hema Malini) धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल धर्मेंद्र (Dharmendra) और प्रकाश कौर के ही बेटे हैं। बॉबी देओल (Bobby Deol) की शादी तान्या देओल (Tanya Deol) से हुई है। धर्मेंद्र को तान्या पिता समान मानती हैं। लेकिन आइए जानें कैसे हैं उनके अपनी सौतेली सास हेमा मालिनी से संबंध:
-
बॉबी देओल ने साल 1996 में तान्या देओल से शादी की थी। सनी देओल की शादी बॉबी से 12 साल पहले 1984 में हुई थी।
-
बॉबी देओल ने जब शादी की थी तब हेमा मालिनी ने खुद को उस पूरे कार्यक्रम से दूर रखा था। वह शादी में शामिल नहीं हुई थीं।
-
दरअसल धर्मेंद्र से शादी के वक्त हेमा मालिनी ने ये तय किया था कि वह धर्मेंद्र के पहले परिवार के मामलों में दखल नहीं देंगी। इस कारण कभी भी वह सनी या बॉबी देओल के साथ फैमिलियर नहीं रहीं।
-
हेमा मालिनी को लेकर बॉबी और सनी में एक नाराजगी भी हुआ करती थी। हालांकि समय के साथ ये कड़वाहट कम होती गई। बीते सालों में सनी तो हेमा मालिनी के साथ नजर आए लेकिन बॉबी हमेशा दूर रहे।
-
बॉबी देओल से रिश्ते कुछ खास ना होने के कारण उनकी पत्नी तान्या से भी हेमा मालिनी के रिश्ते अजनबियों की तरह ही हैं।
-
बता दें कि बॉबी देओल की पत्नी तान्या एक सफल बिजनेसवूमन हैं। वह इंटीरियर डिजायनर स्टोर चलाती हैं। नामी-गिरामी फिल्मी हस्तियां उनकी क्लाइंट लिस्ट में शुमार हैं।
-
All Photos: Social Media