-
Bobby Deol Tanya Deol: बॉबी देओल फिल्म बीजेपी (BJP) सांसद सनी देओल (Sunny Deol) के भाई और धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे हैं। हेमा मालिनी (Hema Malini) बॉबी की सौतेली मां हैं। बॉबी की शादी तान्या आहूजा से हुई है। तान्या के भाई के जिंदा रहते बॉबी देओल ने दी थी अपने ससुर की चिता को आग। आइए जानें क्यों:
-
बॉबी देओल ने तान्या से साल 1995 में शादी रचाई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी। तान्या मशहूर बिजनेसमैन देवेंद्र आहूजा की बेटी हैं। ( यह भी पढ़ें: अपनी ही बेटी की शादी में आने के लिए जब बॉबी देओल के ससुर ने कर दिया था मना )
-
साल 2010 में देवेंद्र आहूजा का निधन हो गया था। तब उनके बेटे विक्रम की जगह दामाद बॉबी ने उनका अंतिम संस्कार किया था। इस बात से विक्रम काफी आहत भी हुए थे।
-
दरअसल हुआ ये था कि तान्या के पिता शादीशुदा होते हुए भी अपने से 20 साल छोटी एयर होस्टेस के साथ रिलेशनशिप में आ गए थे। इस बात का बेटे ने विरोध किया था। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी में शेयर को लेकर भी पिता पुत्र में ठन गई थी। (यह भी पढ़ें: 20 साल छोटी एयर होस्टेस के लिए बॉबी देओल के ससुर ने छोड़ दी थी पत्नी, बिखर गई थी जिंदगी )
-
नतीजा ये हुआ कि बॉबी देओल के ससुर ने बकायदा अखबार में नोटिस जारी कर अपने बेटे विक्रम से सारे रिश्ते तोड़ लिये। उन्हें संपत्ति से बेदखल भी कर दिया। बेटे की हिस्से की प्रॉपर्टी देवेंद्र आहूजा ने बॉबी और तान्या के नाम कर दी थी।
-
बेटे विक्रम ने अपनी बहन तान्या पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने ही मेरी जगह अपने पति से पापा का अंतिम संस्कार करवाया और मुझे वहां से दूर रखा।
-
बता दें कि पति के अफेयर से नाराज हो तान्या देओल की मां ने भी उनके साथ रहना छोड़ दिया था। हालांकि उनका अपने पति से तलाक नहीं हुआ था। ( यह भी पढ़ें: बॉबी का बोल्ड सीन देख शॉक्ड थे धर्मेंद्र, तकिये संग प्रैक्टिस करती थीं 25 साल छोटी एक्ट्रेस )
-
Photos: Social media