-
Hema Malini Shahrukh Khan: हेमा मालिनी ने दशकों तक बॉलीवुड में काम किया। धर्मेंद्र (Dharmendra) से शादी औऱ बीजेपी (BJP) सांसद बनने के बाद भी हेमा कभी फिल्मों से दूर नहीं हुईं। हेमा मालिनी ने एक्टिंग के साथ ही फिल्में प्रोड्यूस भी कीं। हेमा मालिनी ने ही बॉलीवुड के किंग खान माने जाने वाले शाहरुख (Shahrukh Khan) को उनके जीवन की पहली फिल्म दी थी।
-
शाहरुख खान ने एक अवार्ड फंक्शन में हेमा मालिनी के सामने ही उस किस्से को याद किय़ा था जब फिल्म ऑफर के लिए उनका कॉल आया था।
-
शाहरुख खान ने बताया कि उन दिनों वह दिल्ली में थे। हेमा मालिनी की कजिन का फोन आया और कहा कि वह आपसे बात करना चाहती हैं।
-
शाहरुख की हेमा से बात हुई तो हेमा मालिनी ने उनके चेहरे की तारीफ करते हुए कहा कि मैं आपको अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहती हूं।
-
शाहरुख खान को हेमा मालिनी की बातों पर यकीन नहीं हुआ। उन्हें लगा दिल्ली की ही कोई लड़की हेमा मालिनी बनकर उन्हें पटाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सीरियसली नहीं लिया।
-
लेकिन थोड़े समय बाद ही उन्हें अहसास हो गया कि ये तो सच में हेमा मालिनी ही बोल रही हैं। उस वाकये के सालों बाद भी शाहरुख हेमा मालिनी के लिए शुक्रगुजार हैं।
-
इस पूरे वाकये को याद करते हुए शाहरुख खान हेमा मालिनी के कदमों में गिर गए थे औऱ कहा था कि आप अगर जान भी मांग लेंगी तो दे सकता हूं।
-
जिस फिल्म से हेमा मालिनी ने शाहरुख खान को ब्रेक दिया था उस फिल्म का नाम था दिल आशना है।
