-
Hema Malini Amitabh Bachchan Relationship: धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन पर्दे के बाहर भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। धर्मेंद्र (Dharmendra) अमिताभ को अपना छोटा भाई बताते हैं। हेमा मालिनी का भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काफी अच्छा रिश्ता है। हेमा उनसे इतनी प्रभावित हैं कि वह उनकी मिसाल अपने भाइयों को भी देती हैं।
-
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हम लोग हमेशा एक दूसरे का हालचाल लेते रहते हैं। बकौल हेमा अमिताभ शारीरिक से ज्यादा मानसिक तौर पर मजबूत रहे हैं।
-
हेमा मालिनी ने बताया था कि अमिताभ मुझे हमेशा कहते हैं कि कभी भी खाली मत बैठना। कुछ ना कुछ करते रहना, उससे शरीर और मन दोनों तंदुरुस्त रहेंगे। एनर्जी महसूस होती रहेगी।
-
हेमा मालिनी के मुताबिक अमिताभ उनसे कहते हैं कि दिमाग को कभी भी सुस्त होने ही मत दीजिएगा। खाली तो कतई मत बैठने दीजिएगा उसको। कुछ ना कुछ करते रहेंगे तो ब्रेन एक्टिव रहेगा ही। कभी कोई बहाना नहीं बनाने का कि काम कैसे करें? बिल्कुल नहीं।
-
हेमा मालिनी ने कहा था कि अमिताभ की सलाह के कारण ही मैं अब भी डांस प्रैक्टिस करती ही रहती हूं। बावजूद इसके कि उम्र के इस मोड़ पर इसकी कोई जरूरत नहीं। मगर मैं भरतनाट्यम की लगातार कोई न कोई विधा सीखती ही रहती हूं। इसके चलते याददाश्त तो बरकरार रहती ही है साथ ही आप फोकस भी कर पाते हैं। आपका शरीर और मन दोनों लगातार काम कर रहा होता है।
-
हेमा मालिनी ने ये भी बताया था कि कुली के बाद जब हमने साथ में काम किया था, तो भी उनके चेहरे पर शिकन नहीं देखी थी, कि इतनी मेजर सर्जरी से वो बाहर निकले हैं।

हेमा मालिनी कहती हैं कि उम्रदराज लोगों को तो उनसे सीख लेनी चाहिए। मैं तो अपने भाइयों को भी बोलती रहती हूं कि देखो- अमित जी से सीखो। एक्टिव रहो उनकी तरह। -
बता दें कि अमिताभ और हेमा मालिनी ने शोले, नसीब, सत्ते पे सत्ता और बागबान जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में साथ काम किया है।
-
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी मुंबई में अमिताभ बच्चन के पड़ोसी भी हैं। दोनों के घर में इतनी कम दूरी है कि अगर छत से अमिताभ आवाज लगाएं तो दोनों को सुनाई दे देगा (Photos: Social Media)