-
Hema Malini Dharmendra: धमेंद्र औऱ हेमा मालिनी ने 2 मई 1980 को शादी रचाई थी। हेमा से शादी के वक्त धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर (Dharmendra First Wife) है। सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) पहली पत्नी के ही बेटे हैं। साथ में काम करते हुए धर्मेंद्र (Dharmendra) हेमा मालिनी पर दिल हार बैठे थे। हालांकि हेमा मालिनी (Hema Malini) के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। इस बाबत हेमा मालिनी ने खुद बताया:
-
हेमा मालिनी ने सोनी टीवी के रियालिटी शो इंडियन आइडल 12 में इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह धर्मेंद्र संग शादी करें। दरअसल वह धर्मेंद्र के शादीशुदा होने से परेशान थे।
-
फिल्म के सेट पर भी हेमा मालिनी के पिता उनपर नजर रखते थे। उन्होंने हमेशा कोशिश की कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अकेले में टाइम स्पेंड ना करें।
-
हेमा मालिनी के पिता ने अपनी पत्नी को हेमा के साथ शूटिंग पर भेजना शुरू कर दिया ताकि वह धर्मेंद्र पर नजर रखें। हालांकि हेमा की मां जया इस मामले में उनके पिता इतनी सख्त नहीं थीं।
-
हेमा मालिनी ने बताया कि एक बार वह धर्मेंद्र और उनके पिता कार से कहीं जा रहे थे। पिता नहीं चाहते थे कि धर्मेंद्र हेमा के बराबर में बैठें इसिलए वह खुद वहां जाकर बैठ गए।
-
हेमा मालिनी ने कहा कि लेकिन धर्मेंद्र भी कहां मानने वाले थे। वह कार में दूसरी तरफ से आए औऱ मेरे बराबर में बैठ गए।
-
ये सिलसिला कुछ महीनों तक चला औऱ आखिरकार 2 मई 1980 को धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने ब्याह रचा लिया।
-
धर्मेंद्र औऱ हेमा मालिनी।
-
बेटियां ईशा और आहना के साथ धर्मेंद्र और हेमा मालिनी।
-
पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ धर्मेंद्र।
-
All Photos: Social Media