-

Hema Malini House: बॉलीवुड अभिनेत्री से राजनेता बनने वालीं हेमा मालिनी यूपी में मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) की सांसद हैं। उनके पति एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) भी बीजेपी सांसद रह चुके हैं। फिलहाल हेमा मालिनी के सौतेले बेटे सनी देओल (Sunny Deol) बीजेपी के टिकट पर पंजाब (Punjab) में गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से एमपी हैं। मुंबई में हेमा मालिनी का आलीशान बंगला है जिसे उन्होंने पति धर्मेंद्र के साथ मिलकर खरीदा था। आइए देखें अंदर से कैसा है हेमा मालिनी के घर का नजारा:
-
हेमा मालिनी का यह खूबसूरत सा आलीशान बंगला मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में स्थित है।
हेमा मालिनी ने इसी घर से अपनी दोनों बेटियों, ईशा और अहाना, की शादी की है। -
धर्मेंद्र और हेमा ने इस बंगले को करीब 35 साल पहले खरीदा था।
यह बंगला अंदर से काफी खूबसूरत बनाया गया है। घर का इंटीरियर प्रोफेशनल डिजायनर्स से तैयार करवाया गया है। -
हेमा मालिनी ने अपने इस बंगले को काफी अच्छे से मेंटेन किया है।
हेमा मालिनी ने एक डॉगी भी पाल रखा है। घर की दीवारों पर परिवार के सदस्यों की तस्वीरें लगी हैं। -
हेमा मालिनी पिछले दो बार से मथुरा से सांसद हैं। इनका ज्यादातर समय क्षेत्र में बीतने के कारण उन्होंने वृंदावन में भी एक बंगला खरीदा है।
-
धर्मेंद्र भी ज्यादातर अपने हिमाचल प्रदेश वाले फार्महाउस में ही रहते हैं।
-
All Photos: Social Media And Google Free Images