-
Mulayam Singh Yadav Hema Malini Relationship: उत्तर प्रदेश के सीएम रह चुके सपा सांसद मुलायम सिंह करीब 5 दशक से सक्रिय राजनीति में हैं। उनकी राजनीति के कुछ विरोधी हैं तो बहुत से लोग कायल भी हैं। मुलायम सिंह यादव के प्रशंसकों में बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद (BJP) हेमा मालिनी (Hema Malini) का नाम भी शुमार है।
-
हेमा मालिनी उसी यूपी के मथुरा से सांसद हैं जहां की राजनीति में मुलायम सिंह यादव का नाम बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण रहा है। फिलहाल मुलायम भी हेमा मालिनी की ही तरह संसद में अपने लोकसभा क्षेत्र की नुमाइंदगी करते हैं। ( <a href='"https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-to-hema-malini-dharmendra-these-politicians-did-marriage-with-divorced-persons/1715513/">मुलायम सिंह यादव से स्मृति ईरानी तक, इन 5 बड़े राजनेताओं ने तलाकशुदा लोगों से रचाई शादी</a> )
-
हेमा मालिनी और मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक विचारधारा भले एक दूसरे से जुदा हो लेकिन दोनों के बीच संबंध काफी मधुर हैं। खुद हेमा मालिनी ने इस बात को कबूला था।
-
साल 2019 में मथुरा में एक कार्यक्रम के दौरान हेमा मालिनी ने मुलायम सिंह की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि ‘मुलायम सिंह यादव वंडरफुल पर्सनालिटी हैं’।
-
हेमा मालिनी के लिए मुलायम सिंह एक एक सच्चे नेता हैं। हेमा ने कहा था कि उनके व्यक्तित्व को इसी से समझा जा सकता है कि जब अखिलेश यादव की सरकार थी तब भी वो जब भी संसद में उनसे मिलती थीं तो वो मथुरा के विकास के लिए बेहद संजीदा होकर उन्हें सुनते और समस्याओं के निराकरण के लिए अपने पूरे प्रभाव का इस्तेमाल करते थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-and-akhilesh-yadav-to-sunny-deol-dharmendra-hema-malini-know-abou-relationship-of-these-politicians-with-their-stepmothers/1717072/">अखिलेश यादव से चिराग पासवान तक, पिता ने की दो बार शादी, ऐसे हैं इन नेताओं के अपनी सौतेली मां से संबंध</a> )
-
मुलायम सिंह की ये बात हेमा मालिनी को खूब पसंद है और वह इसीलिए सार्वजनिक मंच से भी उनकी तारीफ करने से नहीं झिझकती हैं। ( <a href='"https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-amitabh-bachchan-relationship-when-akhilesh-yadav-dimple-yadav-father-amar-singh-friend-reached-jaya-bachchan-bunglow-in-mumbai/1716547/">जब अचानक अमिताभ बच्चन के बंगले पर पहुंच गए थे मुलायम सिंह यादव, देखें दोनों परिवारों में कैसे हैं संबंध</a> )
-
Photos: PTI and Social Media
