-
Hema Malini Mithun Chakraborty Relationship: हेमा मालिनी और मिथुन चक्रवर्ती दोनों अभिनेता से नेता बन चुके हैं। दोनों ही कलाकार भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। एक वक्त ऐसा था जब जब फिल्म सेट पर दोनों के बीच काफी टकराव रहता था। लेकिन समय के साथ दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए। आइए जानें धर्मेंद्र (Dharmendra) की पत्नी से कैसे हैं मिथुन के संबंध:
-
फिल्म गलियों का बादशाह के दौरान मिथुन ने हेमा मालिनी के कुछ सीन कटवा दिये थे। इसपर हेमा ने नाराज होकर राजकुमार से मिथुन की शिकायत की थी। तब राजकुमार ने मिथुन को काफी डांटा था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/raajkumar-hema-malini-mithun-relationship-when-dharmendra-wife-get-blast-on-amitabh-bachchan-coactor-rajkumar-take-revenge/1715659/">जब हेमा मालिनी ने राजकुमार से की थी मिथुन चक्रवर्ती की शिकायत, खूब हुआ था बवाल</a> )
-
हालांकि उसके बाद हेमा और मिथुन के रिश्ते बहुत अच्छे हो गए। इसके पीछे कारण थे हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र।
-
मिथुन ने धर्मेंद्र के साथ कई फिल्में भी की हैं। पर्दे पर दोनों की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी। कई मर्तबा शूटिंग के बाद मिथुन सीधे धर्मेंद्र के साथ उनके घर चले जाया करते थे और वहीं पर खाना भी खाते थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-wife-hema-malini-to-akshay-kumar-ex-raveena-tandon-these-actresses-get-married-with-divorced-husbands/1701983/">हेमा मालिनी से रवीना टंडन और करीना कपूर तक, दूसरी पत्नी बनकर बेहद खुश हैं ये 5 एक्ट्रेसेज</a> )
-
मिथुन ने एक बार धर्मेंद्र से कहा था कि निजी जिंदगी में उनका कोई भाई नहीं है। उन्होंने धर्मेंद्र से कहा कि क्या वह उन्हें अपना बड़ा भाई मान सकते हैं। धर्मेंद्र ने भी दिल खोलकर मिथुन के इस प्रस्ताव को स्वीकार किया।
-
धर्मेंद्र की पत्नी होने के नाते मिथुन ने हेमा मालिनी को भाभी मां कहना शुरू कर दिया। भले पर्दे पर मिथुन और हेमा मालिनी ने कपल्स के रोल प्ले किये हों लेकिन निजी जिंदगी में मिथुन हमेशा हेमा मालिनी को बतौर भाभी ही सम्मान देते हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-hema-malini-when-rjd-chief-told-sunny-deol-mother-and-dharmendra-wife-that-she-is-our-sister-in-law/1704032/">‘अगर धर्मेंद्र हमारे भैया हैं तो आप हमारी भाभी हैं..’, जब हेमा मालिनी से शर्माते हुए बोले लालू यादव</a> )
-
दोनों एक्टर अकसर एक दूसरे के साथ पार्टियां करते नजर आते। इसी दौरान मिथुन और हेमा मालिनी में भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग हो गई।
-
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के साथ मिथुन चक्रवर्ती का वैसा ही रिश्ता आज तक कायम है। एक टीवी रियालिटी शो में मिथुन ने इन बातों को धर्मेंद्र के सामने ही सबको बताया था।
-
Photos: Social Media