-
Hema Malini Life Story: हेमा मालिनी बॉलीवुड की सुपरस्टार अदाकारा रही हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों में काम किया। उनका स्टारडम कुछ ऐसा था कि उनकी एक झलक को लोग पागल रहा करते थे। हेमा मालिनी को अपने स्टारडम की बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी थी। एक ऐसा वाकया है जो वो आजीवन नहीं भूल पाईं।
-
पूरा मामला साल 1968 का है। हेमा मालिनी का एक फैन पाकिस्तान से बस उनसे मिलने भारत चला आया था। वो शख्स हर रोज हेमा मालिनी के घर के बाहर बैठा करता था, ये सोच कर कि आते-जाते कभी तो हेमा से उसकी मुलाकात होगी।
-
कई दिन बीत गए लेकिन वो आदमी हेमा मालिनी से मिल नहीं पाया। फिर एक रात वो आदमी हेमा मालिनी के घर में घुस गया। घर में वह पकड़ा गया। पकड़े जाने पर उसे लगा कि अब तो उसकी पिटाई होनी पक्की है और उसने घबरा कर टेबल पर पड़ा चाकू उठा लिया। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-life-story-esha-deol-revealed-that-dharmendra-wife-and-rajesh-shahrukh-khan-actress-cried-calmlessly-on-phone/1666202/">जब शादी के अगले दिन धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल का आया फोन, फूट-फूट कर रो पड़ी थीं हेमा मालिनी</a> )
-
किसी तरह उसे काबू किया गया। हेमा के पिता ये सब देख इतना घबरा गए कि उन्हे दिल का दौरा पड़ गया।
-
डॉक्टर को बुलाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हेमा मालिनी के पिता ने दम तोड़ दिया। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-mithun-chakraborty-controversy-when-dharmendra-wife-slammed-west-bengal-bjp-leader-on-film-set/1661838/">जब मिथुन चक्रवर्ती से भिड़ गई थीं हेमा मालिनी, फिल्म में बोल्ड सीन्स का था मामला</a> )
-
इस घटना के बाद हेमा मालिनी को हमेशा इस बात का अफसोस रहा कि अगर ये घटना न हुई होती तो शायद पापा कुछ और दिन हमारे साथ रहते।
-
पिता की मौत का हेमा पर इतना गहरा असर पड़ा कि वो कई सालों तक अपने आपको पिता के निधन का जिम्मेदार समझती रहीं। हेमा मालिनी को ये लगने लगा था अपने स्टारडम के कारण ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-shahrukh-khan-bonding-when-dharmendra-wife-and-sunn-y-deol-stepmother-call-srk-for-film/1665764/">जब शाहरुख खान को आया था हेमा मालिनी का कॉल, उन्हें लगा दिल्ली की कोई लड़की छेड़ रही है</a> )
-
Photos: Social Media