-
Hema Malini Dharmendra Sunny Deol: हेमा मालिनी सनी देओल की सौतेली मां हैं। धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिये बिना हेमा मालिनी से शादी रचाई। धर्मेंद्र से शादी कर यूं तो हेमा बहुत खुश हैं लेकिन उन्हें कुछ बातों का मलाल भी है। किसी की दूसरी पत्नी बनने को लेकर हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया था:
-
धर्मेंद्र संग अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर हेमा मालिनी ने कहा था कि मैं ये तो नहीं कहूंगी कि सबकुछ परफेक्ट है। क्योंकि हर शख्स को हमेशा अपनी जिंदगी से सबकुछ नहीं मिलता है।
-
हेमा मालिनी ने अपनी किताब बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में इस बात का जिक्र किया है कि उनके पिता किसी भी कीमत पर उनकी शादी को राजी नहीं थे, लेकिन इसी बीच एक हादसे में उनकी मौत हो गई। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-had-given-for-marriage-with-hema-malini-know-how-many-mehers-what-was-special-in-nikahnama/1756387/"> धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को बीवी बनाने के लिए दिए थे जानिए कितने मेहर, सनी देओल के पिता के निकाहनामे में थी ये खास बात </a> )
-
हेमा मालिनी ने बताया कि शादी के बाद भी धर्मेंद्र पर पहला हक उनके पहले परिवार का ही रहा। धर्मेंद्र दिनभर हमारे साथ रहते तो रात में अपने घर चले जाते।
-
हेमा ने बताया कि वह प्यार में देना सीखी हैं और यही कारण है कि धर्मेंद्र ने अपने दोनों घरों की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। (All Photos: Social Media)
-
हेमा मालिनी ने उस इंटरव्यू में बताया था कि भले मुझे वो सब नहीं मिला जो एक पत्नी डिजर्व करती है। लेकिन धर्मेंद्र मुझसे जितना प्यार करते हैं उतना शायद ही कोई किसी से करता हो। मेरे लिए सबसे खुशी की बात यही है।