-

Hema Malini Dharmendra Esha Deol: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी ईशा देओल हैं तो छोटी का नाम आहना है। ईशा देओल की शादी बिजनेसमैन भरत तख्तानी संग हुई है। शादी के बाद विदाई के वक्त धर्मेंद्र तो खूब रोए थे लेकिन हेमा मालिनी के एक आंसू भी नहीं निकले थे। हाल ही में ईशा देओल ने उस पूरे वाकये को बताया है:
-
हाल ही में सोनी टीवी के रियालिटी शो इंडियन आइडल 12 में हेमा मालिनी बतौर गेस्ट पहुंची थीं। इस शो में ईशा ने उनसे जुड़ा एक किस्सा बताया।
-
ईशा ने बताया कि जब उनकी विदाई हो रही थी तब पापा धर्मेंद्र खूब रोए थे। उनके आंसू रुक ही नहीं रहे थे। लेकिन मां हेमा मालिनी ने खुद को कंट्रोल किये रखा।
-
बकौल ईशा हेमा मालिनी के लिए वह बहुत इमोशनल घड़ी थी औऱ वह खुद को मजबूत बनाए ऱखना चाहती थीं।
-
जब तक ईशा घर से विदा नहीं हो गईं हेमा मालिनी की आंखों से एक आंसू भी नहीं निकला।
-
लेकिन अगले दिन जब ईशा ने हेमा मालिनी को फोन किया तो वह खुद को रोक नहीं पाईं।
-
हेमा मालिनी फोन पर ईशा की आवाज सुन फूट-फूट कर रोने लगीं। शो में ईशा ने जब इस वाकये की याद दिलाई तो हेमा एक बार फिर से इमोशनल हो गईं और उनकरे आंसू छलक पड़े।
-
ईशा देओल के शादी की तस्वीर।