-
Dharmendra Jaya Prada: धर्मेंद्र बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर रहे हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी से करोड़ों भारतीयों का दिल जीता है। उनकी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) और बेटे सनी देओल (Sunny Deol) ने भी दर्जनों हिट फिल्में दी हैं। धर्मेंद्र (Dharmendra) तो अब फिल्मों से दूर हो गए हैं लेकिन उनके किस्से आज भी याद किये जाते हैं। धर्मेंद्र से जुड़ी कुछ बातें अभिनेत्री जया प्रदा (Jaya Prada) ने हाल ही में द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में शेयर की हैं।
-
अभिनेत्री जया प्रदा हाल ही में राज बब्बर के साथ अपनी अगली फिल्म के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं।
-
शो में जब उनसे पूछा गया कि उनके जमाने में सबसे ज्यादा फ्लर्ट कौन से एक्टर करते थे। इसके जवाब में पहले तो जया हंसी फिर उन्होंने धर्मेंद्र का नाम लिया।
-
धर्मेंद्र के बारे में बताते हुए जया प्रदा ने कहा कि यूं तो धर्मेंद्र काफी परिपक्व और शानदार कलाकार थे लेकिन वह फ्लर्ट भी खूब करते थे।
-
जया प्रदा ने कहा कि उनकी इस आदत से तो कभी-कभार उनसे डर भी लगता था। लेकिन धर्मेंद्र का फ्लर्ट हमेशा हेल्दी होता था।
-
बता दें कि जया प्रदा ने धर्मेंद्र के साथ ऐलान-ए-जंग, पापी देवता, गंगा तेरे देशमें, फरिश्ते, शहजादे, कुंदन, न्यायदाता जैसी दर्जनभर से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
-
धर्मेंद्र और जया प्रदा दोनों फिल्मों से निकल संसद तक पहुंच चुके हैं। जहां धर्मेंद्र बीजेपी से लोकसभा सांसद रहे तो जया समाजवादी पार्टी के टिकट पर पहली बार संसद पहुंची थीं। (Photos: Social Media)