उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में हर नेता अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार बैठे हैं। कुछ अभिनेता और अभिनेत्री जो राजनीति में उतर चुके हैं वो भी अपनी किस्मत इस विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से आजमाने की कोशिश करेंगे। अगर चुनाव की बात हो और इसमें पैसे का जिक्र ना हो तो ये कुछ अधूरा सा लगता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चुनाव में नेता पैसे को पानी की तरह बहा देते हैं। इसी कड़ी में आज हम उन नेताओं के बारे में बात करेंगे जिनकी पहचान पहले एक अभिनेता के तौर पर हुआ करती थी और साथ ही जानेंगे कि कितनी संपत्ति के मालिक हैं ये नेता। हेमा मालिनी- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र की पत्नी हेमा मालिनी की कुल संपत्ति 250 करोड़ रुपये से ज्यादा है। मौजूदा वक्त में वो मथुरा से सांसद हैं। हेमा मालिनी ने साल 2004 में बीजेपी का दामन थामा था। (2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी ली गई है।) जया बच्चन- बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की पत्नी और समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता जया बच्चन की कुल संपत्ति 1001 करोड़ रुपये है। जया बच्चन राज्यसभा की सदस्य भी हैं। (चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी ली गई है।) स्मृति ईरानी- क्यूं की सास भी कभी बहू थी में तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृती ईरानी ने साल 2003 में बीजेपी का दामन थामा था। उनकी कुल संपत्ति 11 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वो मौजूदा वक्त में अमेठी से सांसद हैं और इसके साथ ही वो केंद्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं। (2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी ली गई है।) रवि किशन- अभिनेता से राजनेता बने रवि किशन की कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये से ज्यादा है। मौजूदा वक्त में रवि किशन गोरखपुर से सांसद हैं। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। (2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी ली गई है।) राज बब्बर- अभिनेता से नेता बने राज बब्बर की कुल संपत्ति 18 करोड़ रुपये से ज्यादा है। राज बब्बर ने 2019 लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। (2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी ली गई है।) जया प्रदा- बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा राजनीति में काफी लंबे समय से सक्रिय हैं। साल 2019 में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था। 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से चुनाव लड़ा। हालांकि वो चुनाव हार गई थीं। उन्हें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने हराया था। जया प्रदा के संपत्ति की बात की जाए तो उनकी कुल संपत्ति 27 करोड़ रुपये से ज्यादा है। दिनेश लाल यादव- भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ राजनीति में उतर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की कुल संपत्ति 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है। (2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक जानकारी ली गई है।) (All Images: PTI and Twitter)