-
Hema Malini Govinda Dharmendra: गोविंदा अपने जमाने के सुपरस्टार एक्टर थे। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हालांकि गोविंदा अपने अनप्रोफेशनल व्यवहार के लिए भी काफी कुख्यात थे। कहा जाता है कि एक बार तो उनकी इसी आदत के कारण हेमा मालिनी के पति और एक्टर धर्मेंद्र ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। आइए जानें ये दिलचस्प किस्सा।
-
साल 1990 में महेश भट्ट की फिल्म आवारगी रिलीज हुई थी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था हेमा मालिनी ने।
-
हेमा मालिनी ने पहले इस फिल्म के लिए गोविंदा को साइन किया था। बाद में कहानी में बदलाव हुआ और इसे दो हीरो की फिल्म बना दी गई। दूसरे हीरो के तौर पर हेमा ने अनिल कपूर को चुना।
-
अनिल कपूर के चुनाव की खबर गोविंदा को लगी तो उन्होंने यह फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया। हेमा मालिनी से उन्होंने डेट्स का बहाना बना कर फिल्म करने में असमर्थता जाहिर की।
-
महेश भट्ट और हेमा मालिनी नो गोविंदा को बहुत मनाया लेकिन वह राजी नहीं हो रहे थे। परेशान होकर हेमा मालिनी ने सारी बात अपने पति धर्मेंद्र को बताई।
-
हेमा मालिनी को परेशान देख धर्मेंद्र ने गोविंदा को एक दिन घर बुलाया। धर्मेंद्र ने उन्हें काफी समझाया जिसके बाद गोविंदा फिल्म करने को राजी हो गए।
-
तब कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया कि धर्मेंद्र ने गुस्से में गोविंदा को थप्पड़ मार दिया था। उसके बाद ही गोविंद ने हामी भरी थी।
-
हालांकि इस बारे में ना तो कभी गोविंदा और ना ही धर्मेंद्र या हेमा मालिनी ने पब्लिकली कुछ कहा।
-
फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। बाद में गोविंदा ने इतनी अच्छी फिल्म बनाने के लिए हेमा मालिनी को शुक्रिया तो कहा लेकिन फिर कभी दोबारा उनके साथ काम नहीं किया।
-
All Photos: Social Media