-
Hema Malini Dharmendra marriage without Divorce: हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। हेमा से पहले धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर (Dharmendra First Wife) से हुई थी। सनी देओल (Sunny Deol) प्रकाश कौर के ही बेटे हैं। हेमा मालिनी ने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर धर्मेंद्र से शादी रचाई थी। शादी के सालों बाद भी धर्मेंद्र को लेकर हेमा मालिनी को एक अफसोस है।
-
-
हेमा ने बताया था कि वह जानती थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा हैं और वह उनके घर को तोड़ना नहीं चाहती थीं लेकिन अपने प्यार के आगे वह मजबूर हो गई थीं।
-
-
हेमा मालिनी ने ये भी कहा था कि काम की मजबूरियों के चलते भी हम दोनों एक साथ जितना समय बिता सकते थे उतना नहीं बिता पाए।
-
बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में हेमा ने अपने सौतेले बेटे सनी और बॉबी के बारे में कहा है कि उनके संबंध दोनों से सौहार्द पूर्ण हैं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-wife-pooja-deol-and-bobby-deol-wife-tanya-deol-after-breakup-with-brothers-actress-hema-malini-step-son-get-married-know-about-dharmendra-younger-daughter-in-law/1623442/">सनी देओल की एक्ट्रेस से ब्रेकअप कर बॉबी ने रचाई थी शादी, धर्मेंद्र की छोटी बहू हैं तान्या देओल </a> )
-
-
Photos: Social Media
