-
Dharmendra Second Wife Hema Malini: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों ही बॉलीवुड के बहुत बड़े नाम रहे हैं। धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur)को तलाक (Divorce) दिये बिना हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचा ली थी। सनी देओल (Sunny Deol) धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के ही बेटे हैं।
-
-
सनी देओल भी अपने पिता की दूसरी शादी से नाराज थे। सनी इतने नाराज था के शादी के करीब 12 साल तक उन्होंने अपनी सौतेली मां से बात तक नहीं की थी।
-
जहां चारों ओर से धर्मेंद्र पर हमले हो रहे थे वहीं उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर ने बहुत सधे तरीके से उनका बचाव किया था।
-
एक इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र का बचाव करते हुए कहा था कि उनकी जगह कोई भी मर्द होता तो वो मेरी जगह हेमा मालिनी को ही चुनता।
-
धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से 1954 में शादी की थी और हेमा से 1980 में निकाह किया था। करीब 22 साल बाद दूसरी शादी के लिए धर्मेंद्र को धर्म परिर्वतन करना पड़ा था। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-ex-colleague-jaya-prada-to-javed-akhtar-shabana-azmi-these-actresses-never-pregnant-after-marriage-with-divorced-person-like-hema-malini-dharmendra/1759523/">शादीशुदा मर्दों से रचाई थी शादी, इन 5 एक्ट्रेसेज ने दूसरी पत्नी बन नहीं पैदा की अपनी संतान</a> )
-
हालांकि हेमा मालिनी के लिए प्रकाश कौर ने कहा था कि उनके कारण ही उनकी शादीशुदा जिंदगी में दरार आ गई। प्रकाश कौर ने कहा था कि अगर वह हेमा मालिनी की जगह होतीं तो ऐसा कभी ना करतीं।
