-
Dharmendra First Wife Prakash Kaur: सनी देओल (Sunny Deol) के पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने दो शादियां की हैं। पहली शादी प्रकाश कौर के बाद 1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी (Hema Malini) से ब्याह रचा लिया था।
-
दूसरी शादी के बाद प्रकाश कौर ने स्टारडस्ट को दिये एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात बयां की थी। इस इंटरव्यू में सनी की सौतेली मां (Sunny Deol Step Mother) हेमा मालिनी के लिए प्रकाश कौर ने सहानुभूति और टीस दोनों जाहिर की थी।
-
इंटरव्यू के दौरान प्रकाश कौर ने अपने पति के खिलाफ उल्टा-सीधा बोलने वाले लोगों को करारा जवाब दिया था।धर्मेंद्र के बचाव में वह बोली थीं- सिर्फ मेरे पति ही क्यों, कोई भी मर्द मेरे मुकाबले हेमा को पसंद करेगा।
-
प्रकाश कौर ने बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए ये भी कहा था कि मेरे पति पर उंगली उठाने की लोगों की हिम्मत कैसे हुई जबकि आधी से ज्यादा इंडस्ट्री ऐसा कर रही है। सभी हीरो के अफेयर हैं और दोबारा शादी कर रहे हैं।
-
-
सनी देओल की मां प्रकाश कौर ने कहा था, 'धर्मेंद्र भले ही एक अच्छे पति न हों, लेकिन एक जिम्मेदार पिता जरूर हैं। उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं। वे भी उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करते।'
-
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने साथ ही ये भी का था कि,'मैं कहती हूं हेमा मालिनी की वजह से ही मेरे लिए धर्मेंद्र एक अच्छे पति नहीं बन सके। हालांकि वो एक अच्छे पिता जरूर हैं। वो बच्चों को बहुत प्यार करते हैं और बच्चे उनसे भी बहुत प्यार करते हैं।'
इस इंटरव्यू में प्रकाश ने कौर ने कहा था, 'मैं नहीं जानती कि मेरे और धर्मेंद्र के रिश्तों के बारे में लोग क्या कहते हैं। मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि वह हम सभी का बहुत ख्याल रखते हैं। रोज शाम को घर आते हैं और बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं।' -
बता दें कि हेमा मालिनी से शादी के बाद भी धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी और बच्चों का साथ नहीं छोड़ा। वह अब भी पूरी जिम्मेदारी उठाते हैं।
-
वहीं हेमा मालिनी से शादी के बाद धर्मेंद्र ने तय कर लिया था कि दोनों परिवारों को एक दूसरे से अलग रखना है ताकि किसी भी तरह से कोई मनमुटाव या विवाद की स्थिति ना पैदा हो।
-
<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-sunny-deol-rift-know-what-type-of-relation-bjp-mp-share-with-her-step-son/1592733/">सौतेले बेटे सनी देओल से कैसे हैं हेमा मालिनी के रिश्ते, बीजेपी सांसद ने खुद खोला था राज</a>