-
Bollywood Unmarried Actresses: बॉलीवुड में तमाम ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने एक से ज्यादा बार शादी रचाई। वहीं कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने प्यार तो किया लेकिन कभी शादी नहीं की। इनमें से कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जिन्होंने पहले से शादीशुदा शख्स से दिल लगा लिया। उसका नतीजा ये हुआ कि ये अभिनेत्रियां आज तक कुंवारी ही हैं।
-
आशा पारेख अपने जमाने के बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर नासिर हुसैन से प्यार किया करती थीं। नासिर पहले से शादीशुदा थे। उनकी शादी आयशा हुसैन से हुई थी। आशा पारेख ने अपनी बायोग्राफी में बताया है कि वह नासिर हुसैन की ना हो सकीं इसीलिए कभी शादी ही नहीं की। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/from-abhishek-bachchan-ex-karishma-kapoor-to-aakshay-kumar-costar-rajnikanth-daughter-after-divorce-they-live-with-their-fathers/1698492/">पति से हुआ तलाक तो पिता बने सहारा, बिखरी शादी के बाद अपने पापा संग रह रहीं ये एक्ट्रेसेज</a> )
-
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण भट्ट थीं, लेकिन शादी के कुछ समय बाद महेश परवीन बॉबी के प्यार में पड़ गए थे और उनके साथ लिव-इन में रहने लगे थे। लेकिन कुछ समय बाद ही महेश को गलती का अहसास हुआ और वह किरण के पास वापस लौट आए थे। हालांकि बाद में महेश ने किरण को बिना तलाक दिए सोनी राजदान से शादी कर ली थी।
-
तब्बू का नाम साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के साथ काफी चर्चा में रहा था। नागार्जुन तब पहले से शादीशुदा थे। नागार्जुन से दिल लगाने से पहले तब्बू ने साजिद नाडियाडवाला से सगाई की थी। हालांकि कुछ कारणों से दोनों की सगाई टूट गई थी। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-daughter-twinkle-to-karishma-kapoor-mother-babit-these-actresses-left-acting-after-pregnancy-and-marriage-divorce/1747459/">प्रेंग्नेंसी ने करियर पर लगा दिया ब्रेक, इन 5 बड़ी एक्ट्रेसेज ने मां बनने के बाद छोड़ दी थी एक्टिंग</a> )
-
नगमा ने भी कभी शादी नहीं की। नगमा का नाम भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली संग जुड़ा। दोनों अकसर साथ देखे जाते थे। हालांकि सौरव पहले से शादीशुदा थे इसलिए इनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया। सौरव से अलग होने के बाद नगमा हमेशा कुंवारी ही रहीं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-ex-colleague-jaya-prada-to-javed-akhtar-shabana-azmi-these-actresses-never-pregnant-after-marriage-with-divorced-person-like-hema-malini-dharmendra/1759523/">शादीशुदा मर्दों से रचाई थी शादी, इन 5 एक्ट्रेसेज ने दूसरी पत्नी बन नहीं पैदा की अपनी संतान</a> )
-
सुष्मिता सेन भी पहले से शादीशुदा विक्रम भट्ट को दिल दे बैठी थीं। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। विक्रम भट्ट से अलग होने के बाद सुष्मिता को दोबारा प्यार तो हुआ लेकिन उन्होंने आज तक शादी नहीं रचाई है। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/from-kareena-kapoor-onscreen-sister-to-amitabh-bachchan-costar-neena-gupta-these-actresses-did-marriage-in-very-late-age/1728412/">कोई 49 तो कोई 61 साल में बनीं दुल्हन, शादी के लिए इन एक्ट्रेसेज ने उम्र को किया दरकिनार/a> )
-
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी भी अब तक कुंवारी ही हैं। उनका नाम शादीशुदा मनोज वाजपेयी के साथ जुड़ा था। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-mp-manoj-tiwari-close-aide-shweta-tiwari-to-ravi-kishan-actress-anjani-singh-these-actresses-face-failed-marriage-and-feel-pain-of-divorce-with-their-husbands/1737679/">शादी के कुछ समय बाद ही पति से हो गया तलाक, इन 5 भोजपुरी एक्ट्रेसेज को रास नहीं आई लव मैरिज</a> )