-

Hema Malini Sunglass Collection: हेमा मालिनी बीजेपी (BJP) सांसद हैं। वह लगातार दो बार से मथुरा का लोकसभा (Loksabha) चुनाव जीतकर संसद पहुंच रही हैं। इससे पहले वह राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं। हेमा मालिनी आज जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके फिल्मी करियर का है। बॉलीवुड ने ही उन्हें इस लायक बनाया कि आज बच्चा-बच्चा उन्हें जानता है। बॉलीवुड से पार्लियामेंट तक का सफर तय करने वालीं हेमा मालिनी स्टाइलिश गॉगल्स की शौकीन हैं। देखें उनकी चंद तस्वीरें:
-
हेमा मालिनी की गिनती सबसे स्टाइलिश राजनेताओं में होती है।
-
हेमा मालिनी अकसर अपने फैशन सेंस से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचती रहती हैं।
-
बात सुंदर साड़ियों की हो या फिर स्टाइलिश गॉगल्स की, हेमा मालिनी के टक्कर में दूर-दूर तक कोई महिला नेता नहीं ठहरतीं।
-
हेमा मालिनी अकसर ब्राउन या ब्लैक कलर के गॉगल्स में ही नजर आती हैं।
-
साड़ी हो या फिर सलवाल सूट, हेमा मालिनी हर तरह के ड्रेस के साथ सनग्लास कैरी करती हैं।
-
चुनाव प्रचार के दौरान भी हेमा मालिनी अपने गॉगल्स में नजर आती हैं।
-
ये सनग्लासेज हेमा मालिनी की पर्सनालिटी को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं।
-
हेमा मालिनी ज्यादातर बड़े ग्लास वाले गॉगल्स ही पहनती हैं।
-
हेमा मालिनी की तस्वीरों से कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि उनके पास सनग्लासेज का अच्छा खासा कलेक्शन है।
-
Photos: ANI, PTI and Social Media