-

Ramdev Hema Malini Relationship: पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) के सह-संस्थापक स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) के करोड़ों की संख्या में फॉलोअर्स हैं। रामदेव के देश की जानी-मानी शख्सियतों से काफी अच्छे संबंध भी हैं। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) राजनीति के कई बड़े चेहरों के बेहद करीब हैं। ऐसे ही लोगों में एक नाम सनी देओल (Sunny Deol) की सौतेली मां और धर्मेंद्र (Dharmendra) की सांसद पत्नी हेमा मालिनी का भी है। आइए जानें मथुरा से बीजेपी (BJP) सांसद हेमा मालिनी संग कैसे हैं बाबा रामदेव के संबंध:
-
हेमा मालिनी और बाबा रामदेव में काफी अच्छे संबंध हैं। इस बारे में खुद हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रामदेव उन्हें अपनी योगिनी बहन मानते हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/baba-ramdev-vs-ima-patanjali-founder-yogguru-swami-with-pm-narendra-modi-to-amit-shah-bjp-and-other-cabinet-ministers/1729281/">कोई छूता है पैर तो कई झुक कर करता है सलाम, देखें ताकतवर केंद्रीय मंत्रियों संग कैसे हैं रामदेव के संबंध</a> )
-
हेमा मालिनी की छोटी बेटी आहना देओल की शादी में भी बाबा रामदेव पहुंचे थे। हालांकि रामदेव शादी ब्याह के फंक्शन्स में कम ही नजर आते हैं।
-
हेमा मालिनी ने बताया था कि एक बार वह काफी परेशान हो चुकी थीं। उनकी बीमारी का कहीं इलाज नहीं हो पा रहा था। तब उस मुश्किल वक्त में बाबा रामदेव ने उनकी समस्या दूर की थी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/west-bengal-elections-2021-plane-seat-next-to-baba-ramdev-took-him-to-bjp-ticket-says-mamata-banerjee-rival-babul-supriyo/1668168/">‘मुझे भी BJP का टिकट दिलाओ नहीं तो सबको बता दूंगा..’, जब बाबा रामदेव से बोले थे बाबुल सुप्रियो</a> )
-
हेमा मालिनी ने बताया था कि ठंड के कारण उनके कानों में हमेशा सनसनाहट रहने लगी थी। कई बड़े डॉक्टरों से कंसल्ट करने के बाद भी उनकी समस्या जस की तस बनी रही। थक हार कर उन्होंने बाबा रामदेव से संपर्क किया।
-
बाबा रामदेव ने हेमा मालिनी से कहा कि आप अपनी नाक में सरसों का तेल डालें और प्राणायाम करें। बकौल हेमा उन्होंने उनकी बात मानी और कुछ ही दिनों में उनकी ये समस्या भी दूर हो गई। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-amitabh-bachchan-relationship-see-inside-photos-of-dharmendra-son-luxurious-bunglow-located-near-rajesh-khanna-hema-malini-bjp-house/1729331/">अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के बंगले के पास ही है सनी देओल का आलीशन घर, देखें अंदर से कितना है भव्य</a> )
-
रामदेव की तारीफ करते हुए हेमा मालिनी ने कहा था कि हम लोग एलोपैथ पर बड़ी रकम खर्च कर देते हैं लेकिन रामदेव बेहद प्राकृतिक तरीके से बीमारियों का इलाज करते हैं। वह किसी को कोई दवाई नहीं देते और उसकी समस्या दूर कर देते हैं।
-
Photos: Social Media