-
Sunny Deol Dharmendra Hema Malini: सनी देओल बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार रहे हैं। उनके पिता धर्मेंद्र और सौतेली मां हेमा मालिनी भी कमाल के एक्टर थे। देओल परिवार की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी हैं। इस लोकप्रियता का फायदा भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने खूब उठाया। बीजेपी ने सनी, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी, तीनों को लोकसभा चुनाव लड़वाया और अपने लिए एक सीट सुनिश्चित की।
-
सनी देओल के पिता धर्मेंद्र साल 2004 में बीकानेर से लोकसभा सांसद चुने गए थे। हालांकि एक बार सांसद बनने के बाद उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया था।
-
2014 में हेमा मालिनी पर बीजेपी ने दांव खेला और उन्हें मथुरा से टिकट देकर जीत हासिल की। 2019 में हेमा मालिनी एक बार फिर से बीजेपी के टिकट पर जीतकर लोकसभा पहुंची।
-
2019 में ही सनी देओल ने भी राजनीति में एंट्री मारी। बीजेपी ने उन्हें पंजाब के गुरदासपुर से टिकट दिया। सनी देओल ने सीट जीती और लोकसभा भी पहुंचे।
-
2019 के आम चुनावों के दौरान जब सनी देओल को बीजेपी के टिकट का ऐलान हुआ तो मशहूर कवि कुमार विश्वास बिफर पड़े थे। उन्होंने सनी देओल पर हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का नाम लेकर तंज भी कसा था।
-
कुमार विश्वास ने तब ट्वीट कर कहा था कि, "बीकानेर से धर्मेंद्र जी और मथुरा से हेमा जी ने संसद पहुंचकर जैसे हमारा लोकतंत्र मजबूत किया, वैसे ही अपनी अंतिम फ़िल्म “भाईसाहब” के बाद गुरदासपुर से लोकतंत्र मजबूत करने के लिए सनी देओल संसद जाने हेतु चुनाव में उतरे हैं ! हम और हमारा “लोकतंत्र” शायद यही डिजर्व भी करते हैं।"
-
कुमार विश्वास के इस तंज पर भले सनी देओल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी लेकिन सोशल मीडिया में बीजेपी और सनी देओल के फॉलोअर्स ने कुमार विश्वास को काफी ट्रोल किया था।
-
Photos: Social Media