-
60 और 70 के दशक में कैबरे डांस को लोकप्रिय बनाने वाली हेलन का जन्म 21 नवंबर 1938 में एंग्लो-इंडियन पिता और बरमीज मां के घर रंगून में हुआ था। उनके पिता का नाम जॉर्ज डेसमायर था। अपने करियर के दौरान उन्होंने 700 फिल्मों में काम किया। वो चार फिल्मों और एक किताब की प्रेरणा भी बनी हैं। (Image Source: Express Archive)
-
दूसरे विश्व युद्ध में हेलन के पिता की मौत हो गई थी। जिसकी वजह से परिवार हर चीज के लिए मोहताज हो गया था। जिसके बाद वो अपना देश छोड़कर परिवार सहित भारत आ गईं। परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए उन्होंने अपना स्कूल छोड़ दिया। हावड़ा ब्रिज से 19 साल की उम्र में उन्हें अपना पहला ब्रेक मिला। (Image Source: Express Archive)
-
उस जमाने में हीरोईनें पूरे कपड़े पहना करती थी। मगर उसी वक्त हेलन को छोटे कपड़े पहनकर डांस करके लोगों को आकर्षित करने के लिए जाना जाता है। (Image Source: Express Archive)
-
भारतीय सिनेमा में बैली डांस को पहचान दिलाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। इसके बाद तो यह बॉलीवुड फिल्मों का ट्रेंड बन गया जो आज तक कायम है। (Image Source: Express Archive)
-
हेलन और 50 की दशक की हीरोईन मधुमति की शक्ल काफी हद तक मिलती है। इसी वजह से कई बार उन्हें गलत समझ लिया जाता था। (Image Source: Express Archive)
-
एक्ट्रेस ने 1957 में फिल्म डायरेक्टर पीएन अरोड़ा से शादी की थी। लेकिन यह शादी सफल नहीं हो सकी। इसकी वजह हेलन को बिना बताए अरोड़ा का उनकी कमाई को खर्च करना था। जिससे तंग आकर उन्होंने निर्देशक को छोड़ दिया। अपनी शादीशुदा जिंदगी के दौरान वो दिवालिया हो गई थीं और उनका अपार्टमेंट भी सीज कर दिया गया था। (Image Source: Express Archive)
-
1962 में काबली खान के सेट पर हेलन की मुलाकात सलीम खान से हुई। इस फिल्म में वो लीड एक्ट्रेस थीं जबकि सलीम नकारात्मक भूमिका में थे। 1981 में उन्होंने सलीम से शादी कर ली और उनकी दूसरी पत्नी बनीं। (Image Source: Express Archive)