-
PM Narendra Modi Mother Heeraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 30 दिसंबर को निधन (PM Modi Mother Death) हो गया। वह 100 साल की थीं। गुजरात के गांधीनगर में हीराबेन (Heeraben Funeral) का अंतिम संस्कार हुआ। पीएम ने अपनी मां को मुखाग्नि दी। (Photo: PTI)
-
पीएम मोदी की मां के निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया के जरिए तमाम दलों के नेताओं और आम लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया में पीएम मोदी की उनकी मां के साथ की 30 साल पुरानी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। (Photo: PTI)
-
ये तस्वीरें 30 जनवरी 1992 की हैं जब नरेंद्र मोदी एकता यात्रा समाप्त कर अहमदाबाद लौटे थे। (Photo: @modiarchive/twitter)
-
तब हीराबेन ने अपने बेटे का तिलक लगाकर स्वागत किया था। (Photo: @modiarchive/twitter)
-
यह पहला मौका था जब हीराबेन किसी सार्वजनिक राजनीतिक मंच पर नजर आई थीं। (Photo: @modiarchive/twitter)
-
बता दें कि 11 दिसंबर 1991 को कन्याकुमारी से यह एकता यात्रा शुरू हुई थी। तब नरेंद्र मोदी इस यात्रा के संयोजक थे। यह यात्रा श्रीनगर के लालचौक पर तिरंगा फहराने के साथ 26 जनवरी 1992 को समाप्त हुई थी। (Photo: @modiarchive/twitter)