-

Haryana HBSE Exam Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने हायर सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के रि-एपियर एग्जाम के नतीजे जारी किए हैं। बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों के नतीजे बोर्ड की साइट पर अपलोड कर दिए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
-
Haryana HBSE Exam Result: बोर्ड ने सितंबर में इस परीक्षा का आयोजन किया था। सेकेंडरी (रीअपीयर) फर्स्ट और सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा में पास प्रतिशत 31.58 रहा जबकि सीनियर सेकेंडरी कैटेगरी में 36.02 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट व सेकेंड सेमेस्टर कंपार्टमेंट/रीअपीयर एग्जाम पास किया।
-
Haryana HBSE Exam Result: बीएसईएच चेयरमैन जगबीर सिंह ने कहा है कि कक्षा 10वीं की परीक्षा में 118843 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था जिनमें से 37528 विद्यार्थी पास हुए। लड़कों का पास प्रतिशत 31.53 रहा जबकि लड़कियों का 31.66 रहा। इस परीक्षा में करीब 75549 लड़कों ने आवेदन किया था और उसमें से 23822 लड़के पास हुए हैं जबकि 43294 लड़कियों में से 13706 लड़कियां पास हुई है।
-
Haryana HBSE Exam Result: कक्षा 12वीं में कुल 81,704 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और उनमें से 29,428 पास हुए। लड़कों का पास प्रतिशत 33.89 और लड़कियों का पास प्रतिशत 41.81 रहा। इस परीक्षा में कुल 81704 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।
-
Haryana HBSE Exam Result: कक्षा 12वीं में 59724 लड़कों में से 20239 लड़के पास होने में सफल रहे, जबकि 21980 लड़कियों में से 9189 लड़कियां ने एग्जाम पास किया। इस तरह लड़को का पास प्रतिशत 33.89 फीसदी रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 41.81 फीसदी रहा।
-
Haryana HBSE Exam Result: कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और साइट के पहले पेज पर आ रहे अपडेट्स में इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आपको रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देखना होगा। बता दें कि आप नाम के हिसाब से भी अपनी रिजल्ट देख सकते हैं।