-

क्या आपने कभी असल हवाई जहाज के अंदर के लंच और खाने-पीने के बारे में सोचा है? खैर अब आपका यह सपना सच हो सकता है, इसके लिए धन्यवाद देना होगा लुधियाना के कारोबारी का। जो कि आपको हवाई जहाज में खाना खाने का मजा तो देगा ही लेकिन उसके साथ-साथ यह काफी किफायती भी है। (Photo Source: Facebook)
-
हवाई अड्डा रेस्टोरेंट पंजाब के दिल माने जाने वाले लुधियाना में बनाया गया है। इसका पता विरका मिल्क प्लांट, फिरोजपुर रोड, लुधियाना है। रेस्टोरेंट के अलावा इसमें एक किटी पार्टी हॉल, कैफे और बेकरी भी है। (Photo Source: Facebook)
-
जैसा रेस्टोरेंट का नाम है, उसे उसी तरह से रखा भी गया है। हवाई अड्डे रेस्टोरेंट के अंदर बैठने की व्यवस्था को असली हवाई जहाज की तरह ही रखा गया है। यहां सिर्फ शुद्ध शाकाहारी खाना मिलता है। यहां आपको ऐसा अनुभव मिलेगा जैसा की रियल फ्लाइट में बैठने का मिलता है। (Photo Source: Facebook)
-
रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि इसका आइडिया उन्हें महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को देखकर आया, जो कि लग्जरी खाने और सफर के लिए देश भर में मशहूर है। यहां आकर आपको हवाई जहाज में बैठकर खाना खाने जैसा महसूस होगा। (Photo Source: Twitter)
-
पंजाबी धुनों के साथ यह रेस्टोरेंट लॉन्च होने के एक महीने के भीतर ही हिट हो गया था। यह रेस्टोरेंट वास्तव में 180 सीटर वाले एयरबस A320 को मॉडीफाई करके बनाया गया है और इसमें 65 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। (Photo Source: Twitter)
-
रेस्टोरेंट बनाने के लिए एयरबस A320 को चार ट्रकों में दिल्ली से लुधियाना के लिए रवाना किया गया था। इसे बनाने में पूरे 4 महीने का समय लगा और जहाज को ढूंढने में करीब डेढ साल का समय लगा था। (Photo Source: Facebook)