-

धरती पर पेड़-पौधों को हम स्थिर मानते हैं, एक जगह उगते हैं और जीवन भर वहीं खड़े रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा पेड़ भी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह चल सकता है? यह अनोखा पेड़ है सॉक्रेटिया एक्सोराइज़ा (Socratea exorrhiza), जिसे आमतौर पर वॉकिंग पाम (Walking Palm) या काशापोना कहा जाता है। (Photo Source: Pexels)
-
कहां पाया जाता है यह ‘चलता हुआ पेड़’?
वॉकिंग पाम मुख्य रूप से मध्य और दक्षिण अमेरिका के ट्रॉपिकल रेनफॉरेस्ट में पाया जाता है। यह पेड़ खासतौर पर कोस्टा रिका, पनामा, इक्वाडोर, कोलंबिया, पेरू और अमेजन क्षेत्र के घने, नम और छायादार जंगलों में उगता है। यह समुद्र तल से लेकर लगभग 1,000 मीटर की ऊंचाई तक पाया जा सकता है। (Photo Source: Pexels) -
क्यों कहा जाता है इसे ‘वॉकिंग ट्री’?
इस पेड़ को ‘चलता हुआ’ कहे जाने की वजह इसके अजीबोगरीब जड़ें (Stilt Roots) हैं। सामान्य पेड़ों की तरह इसकी जड़ें जमीन के भीतर गहराई तक नहीं जातीं, बल्कि जमीन के ऊपर दिखाई देती हैं, जो झाड़ू या मकड़ी के पैरों जैसा स्ट्रक्चर में दिखता है। कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि ये जड़ें पेड़ को धीरे-धीरे अपनी जगह बदलने में मदद करती हैं। (Photo Source: @botanischetuinenuu/Instagram) -
क्या सच में चलता है यह पेड़?
लोकप्रिय मान्यता के अनुसार, वॉकिंग पाम रोज लगभग 2 से 3 सेंटीमीटर और साल में करीब 15–20 मीटर तक अपनी स्थिति बदल सकता है। ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि घने जंगलों में ऊंचे पेड़ों के कारण इसे पर्याप्त सूरज की रोशनी नहीं मिल पाती। (Photo Source: Happy Hippie/Facebook) -
जब किसी एक दिशा में ज्यादा रोशनी होती है, तो पेड़ की नई जड़ें उस दिशा में उगने लगती हैं, पुरानी जड़ें धीरे-धीरे ऊपर उठ जाती हैं और सूखकर खत्म हो जाती हैं। इस प्रक्रिया से ऐसा प्रतीत होता है मानो पेड़ ‘चल’ रहा हो। (Photo Source: @botanischetuinenuu/Instagram)
-
वैज्ञानिकों की राय क्या कहती है?
हालांकि यह विषय बेहद रोचक है, लेकिन वैज्ञानिक जगत में इस पर एकमत सहमति नहीं है। कई वनस्पति वैज्ञानिकों का कहना है कि पेड़ वास्तव में चल नहीं रहा, बल्कि जड़ों के असमान विकास के कारण उसकी स्थिति बदलती हुई लगती है। (Photo Source: Antscannabis/Reddit) -
अब तक ऐसा कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है जिससे यह पूरी तरह साबित हो सके कि पेड़ सचमुच चलकर अपनी जगह बदलता है। फिर भी, इसकी स्ट्रक्चर इसे अन्य पेड़ों से बिल्कुल अलग और रहस्यमय बनाती है। (Photo Source: @botanischetuinenuu/Instagram)
-
साइंटिफिक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर बेंजामिन रैडफोर्ड ने भी दिसंबर 2009 में ‘स्केप्टिकल इन्क्वायरर’ मैगज़ीन में लिखा है कि ‘यह सोचना जितना दिलचस्प होगा कि जब कोई आसपास नहीं होता तो पेड़ वर्षावन के फर्श पर चलते हैं, यह केवल एक मिथक है’, और उन्होंने इस निष्कर्ष पर पहुंचने वाले दो डिटेल्ड स्टडी का हवाला भी दिया है। (Photo Source: Pexels)
-
वॉकिंग पाम की खास विशेषताएं
इस पेड़ की ऊंचाई लगभग 15–20 मीटर होती है। करीब 15–16 सेंटीमीटर व्यास का तना होता है। जड़ें जमीन के ऊपर दिखाई देने वाली स्टिल्ट रूट्स होती हैं। ये पेड़ ज्यादातर नम, छायादार और ट्रॉपिकल जंगल एनवायरमेंट में होते हैं। (Photo Source: Pexels) -
प्रकृति का अनोखा चमत्कार
चाहे यह पेड़ सच में चलता हो या नहीं, लेकिन सॉक्रेटिया एक्सोराइज़ा प्रकृति की अद्भुत रचनाओं में से एक है। यह हमें दिखाता है कि प्रकृति में जीवन अपने अस्तित्व को बचाने के लिए कितने अनोखे तरीके अपनाता है। (Photo Source: @botanischetuinenuu/Instagram)
(यह भी पढ़ें: अक्ल दाढ़ में छुपे हैं स्टेम सेल्स, जो दिल-दिमाग को कर सकते हैं ठीक, जानिए इस चौंकाने वाले रिसर्च में क्या सामने आया)