-

HTET Result 2016: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच) ने हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट पीजीटी लेवल-3 एग्जाम के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.htet.nic.in और http://www.bseh.org.in पर जारी किए गए हैं। इसके लिए बोर्ड ने 18 जून को एग्जाम करवाया था।
-
HTET Result 2016: बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव पंकज ने बताया कि 1,08,833 उम्मीदवारों ने एग्जाम में हिस्सा लिया था। एग्जाम में 36,492 पुरुष और 72,341 महिला उम्मीदवार शामिल हुए थे। पुरुषों का पास प्रतिशत 22.75 फीसद और महिलाओं का पास प्रतिशत 21.41 फीसदी रहा।
-
HTET Result 2016: एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से करवाया गया था। 8,963 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन और 99,870 उम्मीदवारों ने ऑफलाइन एग्जाम दिया था। उम्मीदवार अपनी ओएमआर सीट की फोटोकॉपी 500 रुपए फीस जमा कराकर हासिल कर सकते हैं। इसके लिए नतीजे घोषित होने के 60 दिनों के भीतर आवेदन किया जा सकता है। फॉर्म http://www.bseh.org.in पर उपलब्ध होंगे।
-
HTET Result 2016: ऐसे देखें नतीजे- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.htet.nic.in और http://www.bseh.org.in पर जाएं। वहां दिए गए गए ‘HTET result’ लिंक पर क्लिक करें। फिर आपको रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। अपने रिजल्ट को सेव करके प्रिंट निकाल लें।
-
HTET Result 2016: बता दें, बोर्ड पहले यह एग्जाम साल 2015 के नवंबर महीने में करवाने वाला था। उसके बाद एग्जाम को पोस्टपोंड कर दिया गया और फिर फरवरी में कराए जाने का एलान किया गया। लेकिन फरवरी में भी एग्जाम नहीं हुआ। इसके बाद 18 जून को एग्जाम करवाया गया था।
-
HTET Result 2016: बोर्ड ने योग्य उम्मीदवारों से इस एग्जाम के लिए आवेदन मांगे थे। लाखों उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था। यह एग्जाम अध्यापक भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए जरूरी होता है।