-
तीज का त्यौहार महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए यह व्रत रखती हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। हरियाली तीज व्रत सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। (Photo Source: Pinterest)
-
पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी हरियाली तीज तिथि 26 जुलाई को रात 10:41 बजे शुरू होगी और 27 जुलाई को रात 10:41 बजे समाप्त होगी। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: शृंगार में चार चांद लगाएंगी ये हरियाली तीज स्पेशल मेहंदी, नए-नए पैटर्न्स से सजाएं अपने हाथ, यहां देखें डिजाइन्स) -
उदया तिथि के अनुसार हरियाली तीज का व्रत 27 जुलाई 2025 को रखा जाएगा। वहीं हरियाली तीज का पारण 27 अगस्त को सूर्यास्त के बाद किया जा सकेगा। (Photo Source: Pinterest)
-
यह केवल व्रत और पूजा का पर्व नहीं है, बल्कि सजने-संवरने और सौंदर्य को उत्सव की तरह मनाने का अवसर भी है। (Photo Source: Pinterest)
-
खासकर हाथों में रची मेहंदी, जो न सिर्फ श्रृंगार को पूर्णता देती है बल्कि सांस्कृतिक परंपरा से भी जुड़ी होती है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: अरेबिक, मोरक्कन, राजस्थानी, पाकिस्तानी, नहीं देखे होंगे इतने तरह के मेहंदी डिजाइन, ड्रेस कोई भी हो, ये पैटर्न आपको देंगे यूनिक लुक) -
हरियाली तीज के अवसर पर महिलाएं पारंपरिक परिधानों के साथ जब हाथों में खूबसूरत मेहंदी रचाती हैं, तो पूरा माहौल उत्सवमय हो उठता है। (Photo Source: Pinterest)
-
इस दिन महिलाएं तरह-तरह के मेहंदी डिजाइंस लगवाती हैं — कोई पारंपरिक रचाव को पसंद करती है तो कोई मॉडर्न स्टाइल को अपनाती है। (Photo Source: Pinterest)
-
खास बात यह है कि आजकल हर आयु वर्ग की महिलाओं और युवतियों के बीच मेहंदी लगाने का उत्साह एक जैसा है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: Mehndi Designs for Full Hand: शादियों से लेकर त्योहारों तक, 2025 में छाए रहे ये फुल हैंड मेहंदी डिजाइन) -
जहां एक ओर पारंपरिक शृंगार का महत्व बना हुआ है, वहीं आज की पीढ़ी मॉडर्न लुक के साथ कलात्मकता का भी ध्यान रखती है। (Photo Source: Pinterest)
-
मेहंदी का यह रचाव न सिर्फ हाथों की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि यह शुभता और सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। (Photo Source: Pinterest)
-
त्योहारों के मौसम में, खासकर तीज जैसे अवसर पर, महिलाएं पहले से ही मेहंदी के लिए अपॉइंटमेंट बुक करवाने लगती हैं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: सगाई में पहनना चाहती हैं गाउन और हाथों पर रचाना चाहती हैं मेहंदी, तो आपकी आउटफिट पर खूब जचेंगे ये डिजाइन, मिलेगा रॉयल लुक) -
यह एक ऐसा समय होता है जब घर, परिवार और समाज में भी सजने-संवरने का उल्लास देखने को मिलता है। (Photo Source: Pinterest)
-
अगर आप इस तीज पर खास दिखना चाहती हैं, तो अपने लुक को पूरा करने के लिए मेहंदी जरूर लगवाएं या फिर घर पर खुद ही लगाएं। (Photo Source: Pinterest)
-
चाहे पारंपरिक हो या मॉडर्न, जब मेहंदी की खुशबू तीज के गीतों और नृत्य के साथ मिलती है, तो उत्सव का आनंद दोगुना हो जाता है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: Sawan Easy Mehndi Design: सावन का हर सोमवार बनाएं यादगार, हाथों पर लगाएं ये सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन्स)
