-  

Hardik Pandya Watch Collection: भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य और तूफानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने खेल के साथ ही अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चित हैं। बेहद साधारण सा बचपन जीने वाले हार्दिक आज करोड़ों की घड़ियां पहनते हैं। उनके कलेक्शन में करीब 3 करोड़ रुपए की भी घड़िया हैं:
 -  
हार्दिक पांड्या के Patek Philippe Nautilus 5712R की कीमत करीब 1करोड़ 65 लाख रुपए है।
 -  
हार्दिक के पास Patek Philippe Nautilus 18k White Gold भी है। इसकी मार्केट में कीमत करीब 2.7 करोड़ रुपए है।
 -  
करीब 1 करोड़ रुपए की Rolex Oyster Perpetual Daytona Cosmograph.
 -  
हार्दिक पांड्या ने जो Audemars Piguet’s Royal Oak घड़ी पहनी है वह करीब 38 लाख रुपए में मिलती है।
 -  
हार्दिक के पास करीब 90 लाख रुपए की Audemars Piguet Royal Oak Offshore 18K Rose Gold घड़ी भी है।
 -  
हार्दिक 90 लाख रुपए की Rolex Day-Date 40mm President पहने भी नजर आ चुके हैं।
 -  
हार्दिक के Hardik’s Richard Mille RM023 की कीमत भी करीब 87 लाख रुपए है।
 -  
बता दें कि हार्दिक पांड्या के 5 करोड़ रुपए के कीमत की दो घड़ियां मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त की है। जांच चल रही है।