
हार्दिक पंड्या से सगाई करने के बाद से लगातार पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस नताशा स्टेनोविक सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही थीं लेकिन अब वह लेटेस्ट तस्वीर के जरिए अपने और ऑलराउंडर के फैंस से तारीफें बटोर रही हैं। जी हां, हाल ही में नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें ब्लैक कलर कॉस्ट्यूम में दिख रही हैं। फैंस को लेटेस्ट पोस्ट में नताशा काफी इंप्रेसिव दिख रही हैं और यही वजह है कि इस पर ट्रोल की बजाए लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। गौरतलब है कि जबसे नताशा ने पंड्या से इंगेजमेंट की है तबसे लोग उन्हें तमाम तरह की बातें लिखकर ट्रोल कर रहे हैं। यहां हम आपको नताशा के बोल्ड अवतार वाली तस्वीरें दिखा रहे हैं। (All Pics-instagram) -
सर्बिया में जन्मी नताशा को भारत में न सिर्फ मूवीज और शोज के जरिए अहम पहचान मिली बल्कि इसी देश में उन्हें पंड्या के रूप में अपना हमसफर भी मिल गया है।
-
नताशा का जन्म सर्बिया देश के Pozarevac में हुआ है। वह एक सर्बियन नागरिक हैं।
-
बेशक नताशा का जन्म सर्बिया में हुआ हो लेकिन पहचान उन्हें भारत में आकर मिली।
-
नताशा ने बॉलीवुड में प्रकाश झा द्वारा निर्देशित अजय देवगन की फिल्म सत्याग्रह से डेब्यू कर की थी।
-
फिल्म में डेब्यू करने से पहले नताशा ने बिग बॉस 8 में एंट्री की थी। जहां पर उनका सफर करीब एक माह तक का था।
-
नताशा अक्सर अपने हॉट अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं।