-
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई! -
गुरु बिना ज्ञान कहां
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरु ने दी शिक्षा जहां
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां। -
गणित के सवालों को आपने सुलझाया,
भूगोल में अटके तो रास्ता दिखाया,
विज्ञान का ज्ञान आपने समझाया,
शिक्षक होने का हर फर्ज आपने निभाया। -
साक्षर हमे बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर
तो साहस बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं! -
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल…
टीचर्स डे की शुभकामनाएं -
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु है माना
सीखा है सब कुछ आपसे हमने
कलम का मतलब आपसे है जाना। -
सही क्या है गलत क्या है,
ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है और सच क्या,
ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी,
राहों को सरल बनाते हैं आप।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं -
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते! -
गुरु ग्रंथ का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम,
शिक्षक दिवस की बधाई! -
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल!! -
जल जाता है वो दीये की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं। -
गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। -
जो बनाए हमें अच्छा और सच्चा इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को कोटि-कोटि प्रणाम। -
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
किताबों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। -
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मोल
होती है कीमत हीरे-मोती की,
पर गुरु होते हैं अनमोल।
(यह भी पढ़ें: Teacher’s Day 2024: शिक्षक दिवस पर अपने टीचर्स को करें Wish, यहां से लें Greeting Cards के Ideas)