-
Actress Raksha Bandhan: बॉलीवुड में कई भाई-बहनों की जोड़ी मशहूर है। जहां फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और जोया अख्तर निर्देशन में नाम कमा रहे तो वहीं रणबीर (Ranbir Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे। कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिनका कोई भाई नहीं है। हालांकि इन्हें राखी पर भाई की कमी नहीं खलती है। ये अपनी बहन को हो राखी बांध लेती हैं:
-
कृति सेनन अपनी बहन नुपूर को हर साल राकी बांधती हैं। वह सोशल मीडिया में फोटोज भी अपलोड करती हैं। (Photo: Kriti Sanon Insta)
-
बता दें कि कृति की बहन नुपूर भी एक्टिंग में हाथ आजमा रही हैं। वह अक्षय कुमार के साथ म्युजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। (Photo: Kriti Sanon Insta)
-
भूमि पेडनेकर की बहन का नाम समीक्षा है। भूमि और समीक्षा एक दूसरे को राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाती हैं। (Photo: Bhumi Pednekar Insta)
-
तापसी पन्नू रक्षाबंधन का त्योहार अपनी बहन शगुन के साथ मनाती हैं। दोनों एक दूसरे को राखी बांधती हैं। शगुल एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं जिसमें तापसी भी पार्टनर हैं। (Photo: Taapsee Pannu Insta)
-
जरीन खान भी अपनी बहन के साथ ही राखी मनाती हैं। जरीन कह भी चुकी हैं कि जब उनके पास सबसे प्यारे दोस्त जैसी बहन है तो फिर भाई की क्या जरूरत। (Photo: Zareen Khan Insta)
-
काजल अग्रवाल रक्षाबंधन पर अपनी बहन निशा के साथ होती हैं। दोनों एक दूसरे को राखी बांधती हैं। (Read Also: मायावती से ममता बनर्जी तक, जानिए कौन हैं इन महिला नेताओं के ‘राजनीतिक भाई’ )