-
जन्मों का ये बंधन है स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा रक्षा बंधन के प्यार का.. -
मेरे भाई जैसा ना हैं, ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता है भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ! -
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई। -
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता। -
हल्दी है तो चन्दन है,
राखी है तो रिश्तों का बन्धन है,
हैप्पी रक्षा बंधन -
लड़ना झगड़ना है इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान
भाई-बहनों में बसती है एक दूजे की जान
करता है भाई, पूरे बहनों के अरमान -
झगड़ना, लड़ना, और मनाना
यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया
रक्षाबंधन का त्यौहार
हैप्पी रक्षाबंधन -
साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया रक्षाबंधन का त्यौहार। -
सारे जमाने में सबसे जुदा भाई बहिन का प्यार होता है,
गंगा की तरह पावन निर्मल रेशम के धागों में विश्वास होता है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं -
मन को छू जाती है तेरी हर बात,
आंखों से पढ़ लेती हो मेरे जज्बात,
राखी बांध हर लेती हो सब दुख,
जीवन में इससे बड़ा नहीं कोई सुख.
हैप्पी रक्षा बंधन -
सावन की रिमझिम फुहार में,
रक्षा बंधन के त्योहार में,
भाई-बहन की मीठी सी तकरार में,
खूब प्यार और स्नेह मिले मेरे भाई को इस संसार में.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं -
चंदन का टीका और रेशम का धागा
सावन की सुगंध और बारिश का फुहार
भाई की उम्मीद और बहना का प्यार
ऐसा है हमारा रक्षाबंधन का त्योहार
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं -
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी।
रक्षा बंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है,
हर पल हंसती, खिलखिलाती रहे बहन मेरी।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं -
खुशियों का त्योहार,
मिठाइयों की बरसात,
हर बहन को अपने भाई का इंतजार,
क्योंकि ये है रक्षा बंधन का त्योहार,
हैप्पी रक्षाबंधन।
(यह भी पढ़ें: Mehndi Designs for Raksha Bandhan 2024: पैसे खर्च करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, हाथ दिखेंगे चांद से भी ज्यादा खूबसूरत, जब लगाएंगे फ्रंट एंड बैक हैंड पर ये मेहंदी डिजाइन्स)