-

Happy Kiss day: वैलेनटाइन वीक अपने आखिरी पड़ाव पर है। दुनिया भर के लवर्स आज यानी 13 फरवरी को Kiss DAY सेलिब्रेट कर रहे हैं। वैसे तो प्यार करने वाले किसी खास दिन या वीक का इंतजार नहीं करते हैं, जब भी उन्हें अहसास होता है वे अपनी भावनाओं को बयां कर देते हैं। लेकिन फरवरी का यह वीक लवर्स के बीच एक मजबूत बॉन्डिंग लेकर आता है, जिसमें वह हर दिन के अनुसार दिल खोलकर एक-दूजे से प्यार का इजहार करते हैं। 7 फरवरी को रोज डे से शुरु हुआ सफर 13 फरवरी को किस डे तक प्रेमी के बीच एक खास स्पर्श तक पहुंचता है। जब प्रेमी एक दूजे को किस करते हैं तो उनके बीच के जज्बात उभरकर सामने आते हैं और इस स्पर्श से वे ताउम्र साथ निभाने का वादा करते हैं। वहीं बात अगर बी-टाउन सेलेब्स को लेकर करें तो वहां किस करना मानो जैसे आम बात है। लेकिन यहां हम आपको फिल्मी सितारों के उन विवादित किसिंग सीन्स के बारे में बता रहे हैं जिसके सामने आने पर खूब बवाल मचा। (All Pics- Social Media)
-
फिल्म Nishabd में अमिताभ बच्चन और पूर्व एक्ट्रेस जिया खान के बीच के लिपलॉक सीन काफी वायरल हुए। इस फिल्म में जिया खान संग इंटीमेट सीन को लेकर अमिताभ आलोचना का शिकार भी हुए थे।
-
यूं तो शिल्पा शेट्टी ने सिल्वर स्क्रीन पर तमाम दफे लिपलॉक किए हैं लेकिन एक बार उन्हें उनसे दोगुनी उम्र के हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे ने ऐसे किस किया कि वह लंबे समय तक चर्चा में रहीं। तस्वीर सोशल पर मीडिया काफी लंबे वक्त तक छाई रही। यह मामला 7 अप्रैल 2007 का है, जब एड्स जागरुकता कैंपेन के दौरान रिचर्ड ने शिल्पा को सरेआम किस कर लिया था। रिचर्ड को भारत में उनकी फिल्मों के अलावा किसिंग कंट्रोवर्सी की वजह से भी पचचाना जाता है।
-
फिल्म Jab We Met के लास्ट सीन में करीना और शाहिद का किसिंग सीन दिखाया गया था। इसके बाद शाहिद-करीना का पार्टी के दौरान भी फ्रेंच Kiss काफी दिनों तक इंटरनेट सेंसेशन बना रहा। वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों के रिश्तों में दरार की खबरें भी आईं थी।
-
महेश भट्ट और पूजा भट्ट के किसिंग ने भी कूब बवाल मचाया था। एक फिल्मी मैगजीन के वर के लिए दोनों ने किस करते हुए फोटोशूट कराया था। बेटी पूजा भट्ट को किस पर महेश भट्ट आलोचना का शिकार हुए। एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने यह भी कहा था कि अगर पूजा उनकी बेटी नहीं होती तो वह उससे शादी कर लेते।
इंडियन प्लेबैक सिंगर पापोन ने रिएलिटी शो Voice Of India के दौरान बतौर जज रहते एक नाबालिग कंटेस्टेंट को किस किया था। इसके बाद उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ था। पापोन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। बाद में सिंगर पापोन ने बयान जारी कर अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने लोगों से इस मामले पर सोच-विचार करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, ''मैं अपने करीबियों के साथ हमेशा बना रहता हूं। मेरे लिए 11 वर्ष की बच्ची भी किसी से अलग नहीं थी।''