-

अपने चाहने वालों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा ही भागे दौड़े रहते हैं। उनके पास चाहे जितनी कड़ी सुरक्षा हो लेकिन अगर उनसे मिलने के लिए दूर से कोई हाथ हिलाए और उनकी नजर उस पर पड़ जाए तो वे बिना सोचे समझे उससे मिले चले जाते हैं। जी हां, हमेशा की तरह पीएम मोदी फिर से प्रोटोकॉल छोड़कर इस बार बच्चों से मिले। मौका था 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस और जनमाष्टमी त्योहार का। इस दौरान पीएम मोदी अपनी कड़ी सुरक्षा को तोड़कर बच्चों से मिलने पहुंचे। पीएम मोदी ने कान्हा बने बच्चों से मुलाकात की। देखिए बच्चों के बीच पीएम की मुलाकात की कुछ मनमोहक तस्वीरें। (PTI)
-
पीएम मोदी में भी बच्चों से मिलने की वैसी ही उत्सुकता नजर आई, जैसे कि नन्हें बच्चे उनसे मिलना चाहते थे। (PTI)
-
71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले पर मौजूद बच्चों से मिलने पहुंच गए। (PTI)
-
गौरतलब है कि इससे पहले भी पीएम मोदी 26 जनवरी के दौरान भी प्रोटेकॉल तोड़कर परवाह न कर के बच्चों से मिले थे। (PTI)
-
इस दौरान पीएम मोदी ने हर उस बच्चे से हाथ मिलाया, जिस तक वे पहुंच सके। (PTI)
-
जनमाष्टमी के अवसर पर कुछ बच्चे लाल किले पर कान्हा की वेशभूषा में नजर आए। (PTI)
-
इस दौरान नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पताल में अपने बच्चों को खोने वाले परिवारों के साथ पूरे देश की सहानुभूति है। (PTI)
-
बच्चों के बीच पीएम मोदी बेहद खुश नजर आए। (PTI)
-
लाल किले पर उपस्थित जिन लोगों ने भी ये नजारा देखा हर किसी नजरें उन पर और नन्हें बच्चों पर टिकी रह गई। (PTI)
-
बाकई ये नजारा बेहद मनोरम था। (PTI)
-
पीएम मोदी से मिलकर स्कूली बच्चे बेहद खुश हुए। (PTI)
-
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने चौथी बार लाल किले से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू की याद दिलाई। (PTI)