
ट्विंकल खन्ना अपना बर्थडे अपने पापा राजेश खन्ना के साथ शेयर करती हैं। ट्विंकल राजेश खन्ना के 32वें बर्थडे पर पैदा हुई थीं। -
ट्विंकल खन्ना ने अपने करियर के दौरान करीब हर सुपरस्टार के साथ काम किया। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है को रिजेक्ट कर दिया था। करण ने टीना का रोल उन्हीं को दिमाग में रखते हुए लिखा था। लेकिन ट्विंकल ने यह रोल रिजेक्ट कर दिया था।
-
ट्विंकल खन्ना की सगाई दो बार हुई थी। जी हां ऐसा हुआ तो था लेकिन दोनों बार यह सगाई अक्षय से ही हुई थी। अक्षय से पहली सगाई टूटने के बाद वह काफी टूट गई थीं। लेकिन कुछ समय बाद ऐसे हालात बने कि दोनों कि सगाई हुई और साल 2001 में दोनों ने शादी कर ली।
-
आपने एक्टिंग के पैशन के चलते लोगों को अपना प्रोफेशन छोड़ते सुना होगा। लेकिन ट्विंकल ने अपने पैशन के लिए एक्टिंग छोड़ी थी। फिल्मों में काम करते हुए आर्किटेक्ट की पार्ट टाइम जॉब ने उन्हें एहसास दिलाया कि वह इंटीरियर डेकोरेशन में इंटरेस्ट रखती हैं।
-
ट्विंकल खन्ना का मुंबई में एक लाइफ स्टाइल स्टोर है। द व्हाइट विंडो नाम से यह लाइफस्टाइल स्टोर ट्विंकल ने गुरलीन मनचंदा के साथ पार्टनरशिप में खोला है।